राजनीतिनामा

और अब राहुल का दशानन हो जाना

आज न राजनीति पर लिखना था और न नीति पर ,लेकिन भाजपा ने विवश कर दिया लिखने पर। महाबली नेतृत्व वाली भाजपा ने आखिर मान ही लिया की राहुल गांधी का प्रताप लगातार बढ़ रहा है और वे दशानन बन चुके है । दशानन का अर्थ दस सिर वाला नहीं होता ,बल्कि दशानन का अर्थ एक ही सिर वाले व्यक्ति के पास दिव्यदृष्टि का हो जाना भी होता है । भाजपा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया और उन्हें नए जमाने का रावण बताया। पार्टी ने लिखा- नए जमाने का रावण यहां है। वे दुष्ट, धर्म और राम विरोधी हैं। उनका एक मात्र लक्ष्य देश को बर्बाद करना है।मोदी युग में अपने प्रतिद्वंदी को रावण कहा जाना कतई हैरानी की बात नहीं है। हैरानी की बात तो ये है कि भाजपा के विद्वान आईटी सेल वाले न राम को ठीक -ठीक जानते हैं और न रावण को। रावण के दस सिर माने जाते थे लेकिन भाजपा के रावण के 7 सिर ही हैं। त्रेता के राम ने कभी चाय नहीं बेची थी लेकिन भाजपा के राम चाय बेचते हुए रामलीला करने आये हैं। भाजपा के रावण के कोई भाई नहीं है जबकि त्रेता के रावण के पास कुंभकर्ण ,बिभीषण जैसे महाबली भाई थे । रावण की बहन सूर्पणखा अविवाहित थी भाजपा के राबण की बहन न कुरूप है और न अविवाहित,वो दो बच्चों की मां है । उसे कोई भूले से भी सूर्पणखा नहीं कह सकता।
अब आइये भाजपा के राम को पहचाने। भाजपा के राम के चार नहीं पांच भाई है। भाजपा के राम की पत्नी को त्याग दिया गया है जबकि बेचारी का किसी रावण ने अपहरण नहीं किया । वो कभी अशोक वाटिका में नहीं रहीं । उसे किसी अग्निपरीक्षा का सामना नहीं करना पड़ा । उसने अपने राम को किसी धनुष यज्ञ से नहीं बल्कि बाकायदा सप्तपदी से वरण किया था भाजपा के राम रणछोड़ भी हैं और निपूते भी। त्रेता के राम विवाहित भी थे और उनके दो सुंदर बेटे भी थे। ऐसे में मोदी युग के राम और रावण की कोई तुलना बन नहीं रही। यानि मोदी युग में बनाया गया रावण किसी को पच नहीं रहा । मोदी की भाजपा जिसे रावण मानती है उसने न कभी किसी सीता का हरण किया और न राम से कभी कोई बैर पाला उस बेचारे ने तो राम जी को संसद में खुले आम झप्पी दी। भला कोई रावण किसी को झप्पी देता है ?
                                         भाजपा की तरफ से जारी पोस्टर में राहुल के 7 सिर दिखाए गए हैं। इस पर लिखा है- भारत खतरे में है। तस्वीर के ठीक नीचे बड़े अक्षरों में रावण लिखा हुआ है। इसके नीचे अंग्रेजी में A CONGRESS PARTY PRODUCTION डायरेक्टेड बाय जॉर्ज सोरोस लिखा है।भाजपा के इस प्रयोग से जाहिर है की भाजपा राहुल गांधी से बेहद आतंकित है । राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के सामने मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियां बौनी साबित हो रही हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि जॉर्ज सोरोस के लोग कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए थे। इसके अलावा भाजपा नेताओं ने ‘ओपन सोसाइटी फाउंडेशन’ नाम के एक गैर-सरकारी संगठन का नाम लिया है। भाजपा नेताओं का दावा है कि यह स्वयंसेवी संगठन अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की ओर से वित्त पोषित है और इसके उपाध्यक्ष सलिल शेट्टी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए थे।भाजपा का बस चले तो वो राहुल रावण को न्यूज क्लिक के मालिकों और सलाहकारों की तरह यूएपीए के तहत आरोपी बनाकर जेलाटन करा दे। किन्तु ‘ मन होंसिया ,करम गढ़िया ‘ हो तो कोई क्या करे।? भाजपा ने जार्ज सोरोस को शायद राहुल का भाई मान लिया है। भाजपा को जार्ज में कुम्भकरण दिखाई देता है क्योंकि जॉर्ज सोरोस अमेरिका के बिलेनियर कारोबारी हैं। सोरोस ने इसी साल म्यूनिख सिक्योरिटी काउंसिल में कहा था कि -‘भारत लोकतांत्रिक देश है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं। उनके तेजी से बड़ा नेता बनने की अहम वजह मुस्लिमों के साथ की गई हिंसा है।’ सोरोस ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून [सीएए] और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। सोरोस ने दोनों मौकों पर कहा था कि -‘भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ बढ़ रहा है।’ दोनों ही मौकों पर उनके बयान बेहद तल्ख थे और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते दिखाई दिए थे।
                                         आपको बता दें की सोरोस भाजपा सरकार की आँख कीक किरकिरी उसी तरह हैं जिस तरह की राहुल गांधी यानि राहुल रावण ।सोरोस की संस्था ने 1999 में पहली बार भारत में एंट्री की। पहले ये भारत में रिसर्च करने वाले स्टूडेंट को स्कॉलरशिप देती थी। 2014 में ओपन सोसाइटी ने भारत में दवा, न्याय व्यवस्था को बेहतर बनाने और विकलांग लोगों को मदद करने वाली संस्थाओं को आर्थिक सहायता देना शुरू किया। 2016 में भारत सरकार ने देश में इस संस्था के जरिए होने वाली फंडिंग पर रोक लगा दी। भाजपा के अंगद यानि विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिका के बिलेनियर कारोबारी जॉर्ज सोरोस को बूढ़ा, अमीर, जिद्दी और खतरनाक कह चुके हैं । जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया में कहा था- ऐसे लोगों को लगता है कि अगर उनकी पसंद का व्यक्ति चुनाव जीतता है, तो वो चुनाव अच्छा था, लेकिन अगर नतीजा कुछ और निकले तो वो देश के लोकतंत्र में खामियां ढूंढ़ने लगते हैं।बहरहाल मै भाजपा की आईटी सेल के इस सृजन से बहुत खुश हूँ ,क्योंकि इसमें मौलिकता है। राजनीति में मौलिकता का नितांत अभाव है। देश में अब रामलीलाएं लगातार कम हो रहीं हैं ऐसे में सियासी लीला में राम और रावण की एन्ट्री सुखद है । मै तो सुझाव देना चाहूंगा की इस साल दशहरे पर भाजपा पूरे देश में रावण की जगह राहुल रावण के पुतले जलाये। राहुल की नाभि में लोकप्रियता का जो अमृत कुंड है उसे किसी तीर से सोख ले ताकि न रहे बांस और न बजे बांसुरी। क्योंकि जब तक देश की राजनीति में राहुल मौजूद हैं वे भाजपा के लिए समस्या बने रहेंगे । मुमकिन है उनके रहने से भाजपा का 2047 तक सत्ता में रहने का सपना भी चकनाचूर हो जाये। क्योंकि राहुल रावण की सेना लगातार एक के बाद एक मोर्चा फतह करती जा रही है । राहुल रावण की फ़ौज देश को कांग्रेस विहीन करने के भाजपा के महा अभियान का सबसे बड़ा रोड़ा हैं।राहुल को रावण बताना मानहानि का मुद्दा है या नहीं ये वकील जानें। मै तो इतना जानता हूँ कि भाजपा के सर पर राहुल पहले केवल भूत बनकर सवार थे और अब रावण बनकर सवार हैं। राहुल को रावण बताना राहुल का अपमान है या कांग्रेस का या खुद रावण की बिरादरी वालों का ये तय करना जनता का काम है और जनता नवंबर में होने वाले पांच राज्यों कि विधानसभा चुनावों में इसका उत्तर जरूर देगी। 2024 में होने वाले आम चुनाव में ये तय हो जाएगा की देश की राजनीति में कौन रावण है और कौन राम ? आप तो केवल सियासत की छुद्र रामलीला देखते जाइये। दृश्य अभी और भी हैं।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

18 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

5 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago