भोपाल नया इंडिया बुंदेलखंड के गढ़ाकोटा रहस मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने क्षेत्रीय विधायक पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव की मांग पर दरियादिली दिखाते हुए लगभग सभी मांगे पूरी कर दी यहां तक की नर्मदा सुनार लिंक परियोजना की भी घोषणा कर दी। ■ देवदत्त दुबे दरअसल जिला मुख्यालय के अलावा पहली बार बुंदेलखंड के कस्बे गढ़ाकोटा में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपार भीड़ को देखकर गोपाल भार्गव और क्षेत्र की जनता के संबंधों की जमकर प्रशंसा की और कहा कि अंगद की तरह पांव जमाए बैठे गोपाल भार्गव और आपका ऐसा ही आत्मीय संबंध बना रहे है। उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में पूछताछ भी की आखिर गोपाल भार्गव ऐसा क्या करते हैं जिससे लगातार हर साल रिकार्ड मतों से जीतते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्मेलन में कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती है वीरों के बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने किसानों को सौगात देते हुए कहा कि सरकार अब किसानों से 2600 प्रति कुंतल के मन से गेहूं खरीदेगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सागर दमोह रोड को फोर लाइन बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि जहां सरकार बहनों को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है वहीं गोपाल भार्गव के द्वारा 21000 से अधिक बेटियों की शादी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। अभी तक मेरे नो रस ही देखे थे आज मैंने दसवां रस भी देख लिया इस रहस्य में लेकर आनंद में जो दसवां रस मिला है, वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस वर्ष किसानों का गेहूं 2600 प्रति कुंतल से खरीदेंगे और अगले वर्ष या बड़ा कर 2700 रुपए कुंतल खरीदने का में बड़ा करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की योजना नदी जोड़ो अभियान के तहत केन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड को लभर करने का कार्य किया जा रहा है। अब जल्द ही बुंदेलखंड की सुनार नदी को नर्मदा नदी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार से मिलकर भी नदी जीरो अभियान प्रारंभ किया जाएगा। बुरहानपुर की ताप्ती को जोड़ेंगे जिसका फायदा निर्माण को मिलेगा विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा यह रा मेला 220 वर्ष पुराना मिला है। विलुप्त हो रहे मेलो को आगे बढ़ने का कार्य सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने रहस्य महिला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए लगातार कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने दीपू भार्गव की तारीफ करते हुए कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्ला कार्यक्रम में मंत्री धर्मेंद्र लोधी सांसद राहुल लोधी सांसद लता वानखेड़े पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह विधायक बृज बिहारी पटेरिया वीरेंद्र लोधी हीरा सिंह राजपूत संगीता तिवारी श्याम तिवारी रानी कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे। कुल मिलाकर बुंदेलखंड के गढ़ाकोटा रहस में मोहन गोपाल ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की वही भविष्य के लिए बुंदेलखंड में विकास के लिए गोपाल भार्गव ने जो जो मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखें उन्होंने लगभग सभी मांगे पूरी कर दी।
– देवदत्त दुबे