संशय और संदेह के साथ योद्धा मैदान में नही उतरते
विपक्ष के झूठ और देश विरोधियों के कुचक्र का पूरी ताकत से जबाव दें:–साइबर योद्धा
सागर। कोई भी चुनाव जीतने के लिए संवाद अति महत्व पूर्ण है सतत संवाद के लिए सोशल मीडिया उत्कृष्ट माध्यम है जिसका उपयोग हमें सक्रियता और सजगता के साथ करते हुए संगठन,सरकार के कार्यों व विचार को तर्क और प्रभावी रूप से जन जन तक पहुंचाना हैं यह बात भाजपा प्रदेश मंत्री एवं सोशल मीडिया आई.टी.विभाग प्रदेश प्रभारी श्री रजनीश अग्रवाल ने सागर में आयोजित सोशल मीडिया एवं आई.टी.विभाग की जिला स्तरीय कार्यशाला शंखनाद को संबोधित करते हुए कही। कार्यशाला में सांसद श्री राजबहादुर सिंह,जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया,आई.टी.सेल प्रदेश संयोजक श्री अमन शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया,जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक अंशुपरिहार,आई.टी.सेल जिला संयोजक बाल किशन सोनी मंचासीन रहें। प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सनातन विरोधी लगातार अपशब्दों का प्रयोग कर सनातन को अपमानित करने का काम कर रहे और कांग्रेस चुप्पी साधकर बैठी हैं विपक्षी झूठ का भ्रम जाल फैलाकर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं हम सभी को पूरी ताकत के साथ इन देश विरोधियों के हर कुचक्र और विपक्षीयों के झूठ का पूरी ताकत के साथ जवाब देना हैं और हमें इनकी सच्चाई जन जन तक पहुंचाना है। आगमी समय में विपक्षी दलों के द्वारा हमारे शीर्ष और पार्टी के खिलाफ विडियो और फोटो को एडिट कर दुष्प्रचार करने का प्रयास करेंगे जिनकी हमें सक्रियता के साथ जानकारी एकत्र कर पुलिस शिकायत कर इनके षड्यंत्र को विफल करना हैं। साथ ही श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश में भाजपा 150 से अधिक सीटों के सरकार बनाने जा रही है हमारे कुछ प्रत्याशी घोषित हो चुके शेष अभिलंभ होंगे लेकिन संशय और संदेह के साथ योद्धा मैदान में नही उतरते इसलिए आगमी चुनाव में कमल के फूल को अपना प्रत्याशी मानकर लगभग 2 माह तक पूरे प्राण प्रण के साथ पार्टी के कार्य में जुटकर अपने दायित्व का निर्वाहन करना हैं।
उद्बोधन से पूर्व श्री रजनीश अग्रवाल ने कार्यकर्ता पदाधिकारियों सोशल मीडिया से संबंधित जिज्ञासा का समाधान किया। आई.टी. सेल प्रदेश संयोजक अमन शुक्ला ने बड़ी एल.ई.स्क्रीन के माध्यम सोशल मीडिया के तकनीकी और बेहतर उपयोग के संदर्भ में उपस्थित साइबर योद्धाओं को प्रशिक्षित किया साथ शीर्ष नेतृत्व की मंशानुरूप सोशल मीडिया एवं आई टी सेल की संगठनात्मक समीक्षा की। सांसद श्री राज बहादुर सिंह संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो कहते है उसे शत प्रतिशत पूरा करते है। जिसके कारण आज भारत ही नहीं दुनिया के अंदर हमारे नेतृत्व के प्रति एक विश्वास का भाव पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि गरीबों का जीवन बदलने का अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रारंभ किया है। वहीं अनेक निर्णय देश हित में प्रधानमंत्री जी ने लिए है। इन सब बातों को आगे ले जाने का काम सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को करना है। जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि आगामी चुनाव में सोशल मीडिया और आई.टी.सेल की महत्पूर्ण भूमिका होगी आप सभी अपने दायित्व का और अधिक पारिपक्ता के साथ निर्वाहन कर सकें इसलिए आज यह कार्य शाला आयोजित की गई सागर सोशल मीडिया विभाग और आई. टी.सेल की टीम ने समय समय पर उत्कृष्ट कार्य करते हुए स्वयं को साबित किया हैं जिसके आधार पर में कह सकता हूं कि आगामी चुनाव में सागर सोशल मीडिया और आई.टी. विभाग शीर्ष नेतृत्व की मंशानुरूप उत्कृष्ठ कार्य करेगी। कार्यक्रम का संचालन सोशल मीडिया विभाग जिला सहसंयोजक आशुतोष पराशर ने किया। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न सागर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी श्री रजनीश अग्रवाल ने आज सागर प्रवास के दौरान सदस्यता अभियान की समीक्षा की इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक श्री अमन शुक्ला एवं मोर्चा अध्यक्ष गण,प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक गण उपस्थित रहें। बैठक को संबोधित करते हुए श्री रजनीश अग्रवाल जी ने कहा कि पार्टी के विस्तार में प्रकोष्ठो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी तरह सदस्यता अभियान को गति देने में भी प्रकोष्ठ की अपनी एक अलग भूमिका है। उन्होंने कहा कि 17 प्रकोष्ठों को अलग-अलग सदस्यता लक्ष्य निर्धारित किए गए है,उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले वर्गों को भारतीय जनता पार्टी से जोडने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है।आप सभी कार्य को गति प्रदान कर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करें।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
जाते हुए साल की राजनीति के कुम्भ में डुबकी लगाने वाले भारत देश में राजनीति…
केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में खुलेंगे समृद्धि और खुशहाली के…
क्या नितिश कुमार एक बार फिर भाजपा का दामन छोड़ने वाले हैं क्या नितिश कुमार…
नए साल के मौके पर मथुरा-वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।…
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश की पहली केन-बेतवा परियोजना का किया शिलान्यास का लाइव प्रसारण…
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में लिखना एक रिवायत जैसा है । वे…