राजनीतिनामा

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस ने निकाली विशाल वाहन रैली।

वाहन रैली का जगह-जगह सतरंगी पुष्प वर्षा कर हुआ भव्य स्वागत।
वाहन रैली में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के लोग भी हुए शामिल।
सागर / संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मकरोनिया स्थित कांग्रेस कार्यालय से विशाल वाहन रैली का आयोजन म.प्र कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,सागर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र भूषण सिंह बुन्देला ( गुड्डू राजा ) के भाई पवन राजा,दुष्यंत सिंह बुन्देला आदि कांग्रेस जनों की मुख्य उपस्थिति में किया गया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी द्वारा आयोजित की गई वाहन रैली की शुरुआत मकरोनिया मानस नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय से की गई जहां से वाहन रैली मकरोनिया चौराहे पहुंची जहां डॉ. सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा,नरसिंहपुर रोड स्थित डॉ अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुनः मकरोनिया चौराहे पर वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर रजाखेड़ी बजरिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर शंकरगढ़ से सिविल लाइन होते हुए तीन बत्ती स्थित सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर कटरा जामा मस्जिद होकर राधा तिराहे से भगवान गंज पहुंची जहां बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण के साथ वाहन रैली का समापन हुआ। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि वाहन रैली का सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ-साथ ही अनेकों स्थानों पर सतरंगी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।वाहन रैली में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आम आदमी पार्टी और शिव सेना आदि अन्य दलों के प्रतिनिधी भी शामिल हुए। वाहन रैली का संचालन मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अशरफ खान ने किया एवं आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने माना। वाहन रैली में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, फिरदौस कुरैशी, वरिष्ट कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चावला, राकेश राय, जितेंद रोहण, विजय साहू, शरद राजा सेन, आशीष ज्योतिषी, आर. आर. परासर, अशोक कुशवाहा, इंजी. डी.के सिंह, राहुल चौबे, हेमन्त लारिया, सतेन्द्र मोहन दुबे, सुधीर तिवारी, एड. कमलेश ठाकुर, इम्तियाज हुसैन,रजिया खान, दीपक सिंह, विकास यादव,संजय रोहिदास,सागर साहू,अमर सिंह लोधी, मोहन अहिरवार, अजय अहिरवार, एम. आई खान,राजू चौकसे, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,मनोज यादव, देव कुमार यादव, मुकेश रोहित, वीरेन्द्र चौधरी, सन्दीप चौधरी, कोमल सिंह, प्रेम लाल, उधम सिंह, बहादुर लोधी, मदन सेन,अफजल खान, फदाली अहिरवार, जय रैकवार,शैलेन्द्र तोमर, अवदेश तोमर,मनोज राय,राजेश श्रीवास, मुल्ले चौधरी, ब्रजेश सिंह, केशव अहिरवार, दिनेश कुर्मी,खिलान सिंह,ब्रजेंद्र अहिरवार,राकेश रजक,महेश बैल्डिंग,सुनील चौधरी,सी.पी अहिरवार, भगवान दास,एस के खत्री, हरिशंकर सेन, नीरज रजक,बाबूलाल अहिरवार,माधव अहिरवार, आदेश राजूपत,सोनू ठाकुर,रज्जू साहनी, अमित कुशवाहा, हर्षवर्धन कुर्मी, दीपक कुर्मी,समीर खान, समीर मकरानी, हर्षित तिवारी,कदम सिंह,गोविन्द उपाध्याय, सलमान खान,जीवन लाल, पंचम लाल, सुरेश यादव, संतोष रजक, रेवाराम रजक,प्रीतम अहिरवार, राकेश अहिरवार,भैयाराम,राहुल कुशवाहा, अजय बमदेले, जित्तू अहिरवार, रामकुमार, यूनुस भाई, नियाज अहमद, मुकेश सूर्यवंशी, अनिल लोधी,महेश अहिरवार, राम अवतार सिंह,सत्यभान सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुये।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

5 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

2 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago