राजनीतिनामा

कन्यादान बना लोक कल्याण और सामाजिक समरसता का महाकुंभ

जब कन्या विवाह गोपाल भार्गव ने शुरु किया होगा तब उन्होंने भी नहीं सोचा होगा एक दिन कन्यादान का का महायज्ञ तो बनेगा ही लोक कल्याण सामाजिक समरसता का भी महा अभियान बनेगा 21000 कन्याओं के संकल्प के पूरे होने पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वक्ताओं ने गोपाल भार्गव को राजनेता के साथ-साथ समाज सेवक राजनीतिक संत और सामाजिक समरसता का ध्वजा वाहक बताया  समारोह के आयोजक मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि 20 साल पहले चौहान और उन्होंने गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न कराने की शुरुआत की थी गरीबी के कारण लोग बेटियों की शादी के लिए घर जेवर गिरवी रख देते थे इस दर्द को हमने समझा और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की जो सबसे बड़ा पुण्य कार्य है उन्होंने बताया कि 20 साल पहले मैंने छोटे रूप में इसकी शुरुआत की थी जो अब विशाल रूप ले चुका है उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक भी बेटी ऐसी नहीं होना चाहिए जिसके हाथ पैसे के अभाव में पीले नहीं हो पा रहे हो उन्होंने कहा कि जब तक आपके काम आएगा भार्गव ने बताया की कन्या विवाह योजना लोक कल्याण और सामाजिक समरसता योजना है आज जो विवाह संपन्न हुए हैं उसमें 500 जोडे कुशवाहा समाज 400 जोडे अहिरवार समाज डेढ़ सौ कुर्मी समाज 150लोधी समाज और 50 ब्राह्मण समाज के तथा 50 मुस्लिम समाज के जोड़े हैं शेष अन्य वर्ग के हैं

दरअसल शनिवार को रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा 20वा कन्या दान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें 2100 सौ से ज्यादा कन्याओं के विवाह हुए और इसी के साथ 21000 कन्याओं का विवाह कराने का भार्गव का संकल्प पूरा हुआ कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि 2लाख से भी ज्यादा भीड़ को देखकर अचंभित थे और हर कंठ से भार्गव के लिए सराहना निकली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गोपाल भार्गव की पहल पर गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह का महायज्ञ सामाजिक समरसता का महायज्ञ हो गया है चौहान ने कहा कि मंत्री भार्गव केवल राजनेता ही नहीं समाज सेवक और विकास पुरुष भी है मध्य प्रदेश के विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहते हैं उन्होंने समाज सेवा का जो इतिहास बनाया है अनुकरणीय है विशाल विवाह समारोह ने यह सिद्ध कर दिया है की राजनीति पेशा नहीं समाज सेवा है सामूहिक विवाह समारोह समाज सेवा का महाकुंभ भी उन्होंने सिद्ध किया भार्गव की मांग पर चौहान ने शाहपुर में डिग्री कालेज जुलाई से शुरू करने की घोषणा भी की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भूरी प्रशंसा करते हुए आज की सबसे बड़ी आवश्यकता की पूर्ति भार्गव जी कर रहे हैं गरीबों को भारी मदद हो रही है उन्होंने कन्यादान को भारतीय संस्कृति में सबसे बड़ा दान बताया और कहा कि गोपाल भार्गव ने इतने विवाह करा कर पुण्य और यश का कार्य किया है नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गोपाल भार्गव को संत नेता बताते हुए 21000 कन्याओं के विवाह के पुण्य भार्गव के खाते में बताते हुए सभी से अभिवादन करने को कहा और स्वयं उन्होंने साल श्रीफल से भार्गव का अभिनंदन किया

कुल मिलाकर गोपाल भार्गव द्वारा 21000 कन्याओं के विवाह कराने के संकल्प सिद्धि के अवसर पर मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंत्री गण सांसद विधायक पूर्व विधायक संगठन के पदाधिकारी और लगभग 200000 से भी ज्यादा व्यक्ति साक्षी बने और सभी ने गोपाल भार्गव के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की और भाजपा नेताओं ने इस समारोह से प्रेरित होकर इसे लोक कल्याण और सामाजिक समरसता की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भार्गव का संकल्प पूरा होने पर उनका सम्मान किया है  गोपाल भार्गव ने भी कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित होकर आगामी दिनों कन्यादान कार्यक्रम को प्रदेश व्यापी करने का ऐलान किया है उन्होंने कहा पहले विधानसभा क्षेत्र के वर वधु की शादी कराते थे इस बार बुंदेलखंड के वर वधु को शामिल किया है और आगे से पूरे प्रदेश से वर वधु को आमंत्रित करेगे।

व्यक्तिगत विचार आलेख

श्री देवदत्त दुबे जी  ,वरिष्ठ पत्रकार  एवं राजनैतिक विश्लेषक मध्यप्रदेश  ।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

12 hours ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

3 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

6 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago