फिल्म अभिनेता गोविंदा ने राजनीति से अपना 14 साल पुराना वनवास खत्म कर दिया है और गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे की पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। ऐसा हुआ तो वे उद्धव ठाकरे की शिवसेना के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। गोविंदा इससे पहले 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन 2009 में उनहोने चुनाव न लड़ने का फैसला करते हुए राजनीति से सन्यास ले लिया था।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।