जानिये आज गंगा दशहरा पर्व का महत्व क्या है

जानिये आज गंगा दशहरा पर्व का महत्व क्या है

ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि सनातन संस्कृति में विशेष महत्व की होती है इस दिन जीवनदायिनी मां गंगा की पूजा.अर्चना की जाती है इस तिथि को गंगा दशहरा को गंगावतरण भी कहा जाता है ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं इसी दिन मां गंगा का पृथ्वीलोक पर महाअवतरण हुआ था भागीरथ अपने पूर्वजों की आत्मा का उद्धार करने के लिए गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे इसी कारण गंगा को भागीरथी भी कहा जाता है ।

विडिओ समाचार देखने के लिए क्लिक करें

https://youtube.com/shorts/w4kI_AtZMFY?feature=share

कई पीढियो की तपस्या के उपरांत भगवान विष्णु के पदनख से ब्रंहा के कमंडल से और महादेव की जटाओं मे समाकर गंगा पृथ्वी पर आई थी गंगाजल को सर्वोच्च पवित्र और पूज्यनीय माना जाता है । किसी भी शुभ कार्य और पूजा अनुष्ठान में गंगाजल का प्रयोग जरूर किया जाता हैण् गंगा भवतारिणी हैं इसलिए हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व माना जाता है इसलिए इस दिन गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है इस दिन गंगा के घाट पर भव्य गंगा आरती भी होती है

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *