लोकतंत्र-मंत्र

16266 लाख रुपये की लागत की आपचन्द मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन

रहली विधानसभा क्षेत्र के किसानों के खेतों में अब खूब होगी सिंचाई – मंत्री  भार्गव

मध्यम सिंचाई परियोजना का मंत्री श्री भार्गव ने किया भूमि पूजन

16266 लाख रुपये से बनने वाली आपचंद मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन मुख्य अतिथि गोपाल भार्गव ने किया। इस अवसर पर कहा कि लगभग एक दर्जन गांवो के किसानों को पानी दिया जायेगा। मध्यम सिंचाई परीयोजना से किसानो को कोई पानी कमी नही आयेगी और रहली क्षेत्र के किसानो की आय दुगनी हो जायेगी। भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि आज समय में पानी नहीं कई देश ऐसे हैं जहां पानी की कमी है हमारे हिंदुस्तान में कई ऐसे राज्य जिले हैं जहां पानी का अभाव होने से पानी की बचत करते है। भगवान ने हमें क्षेत्र में सुनार, गधेरी, कोपरा की नदी दी। लोग कहते है अब बांध बनने के बाद आसपास के नलकूप बोरवेल कुआं का जलस्तर बढ़ेगा। शाहपुर के पास साजली नदी पर पेयजल के लिए डैम बना है। पेयजल के लिए क्षेत्र के 108 गांव में पाइप लाइन बिछाई जा रही है और घरों में टोंटी से जल आएगा। जल जंगल किसी की नहीं होते है। ये देवताओं की देन है। नर्मदा नदी प्रदेश की जीवन दायिनी नदी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, अमरकंटक से पेयजल योजना नर्मदा नदी से है। जो गुजरात में साबरमती तक प्यास बुझाते है। मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी प्यास बुझा रही है। पानी का सदुपयोग हम सभी को करना होगा।
उन्होंने कहा की 12 हजार एकड कृषि भूमि सिचाई हेतु पाईप लाइन से किसानो के खेतो मे सीधा पानी दिया जायेगा। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा चार ग्राम के किसानों की जमीन डूब मे आ रही है। आपचंद ग्राम की डूब में 100 हेक्टयर जमीन 12 हेक्टेयर बोधा पिपरिया, 14 हेक्टेयर गोची, एवं 10 हेक्टेयर दुधोनिया के किसानो की जमीन डूब मे आयेगी डूब मे आने बाले किसानो को पृति हेक्टेयर 8 लाख रूपये मुआवजा राशि दी जायेगी एवं घर बनाने के लिए पांच लाख रूपये के अलावा प्लाट भी फ्री दिया जायेगा। प्रभावित किसानो के लिए प्रति माह 3 हजार रूपये जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। प्रभावित पशु मालको छोटे व्यापारियो को शेड निर्माण हेतु 25 हजार रूपये एवं पुनर्स्थापना हेतु 50 हजार रुपए तथा वहां पर पक्की सड़क परिवहन शौचालय, आगनवाडी भवन बनाये जायेगे। आपचंद मध्यम सिंचाई परियोनजा से लाभान्वित होगे चनौआ खुदॅ, बडखेरा गोतम, भौदहार, बसारी, बेलई, भटोली, कदला, कुमेरिया, वगरोन, चंदौला, मुर्गा दरारिया, ऊमरा, चौका, चंद्रपुरा, बोरई, रतनारी, पहरेह, खनपुरा आदि ग्रामों के किसानों की खेती सिंचित हो जायेगी। सभी ने तय किया कि नर्मदा नदी पर डैम में बनाएंगे। नर्मदा नदी के पानी से  बिजली बनाई जा रही है। क्षेत्र की सुनार, गधेरी, कोपरा नदी पर डैम बनाए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र की जमीन सिंचित हो।कोपरा नदी का डैम बनने से इसका पानी दमोह ,पथरिया विधानसभा तक पानी जाएगा।  थोड़ी बहुत जमीन डूब में आ रही है आप निश्चिंत रहिए उससे कई गुना फायदा जमीन भाइयों के लिए दिलवाके रहेंगे। मैं बैठा हूं आप सभी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं। चुनाव के समय एक गाना बना था।
नैया जब डगमग पैयो ,गोपाल सवारे रहीहो।
दर्जनों दर्जनों गांव की जमीन सिंचित हो जाएगी पहले नहरों से पानी नहरों बहता नेहरें फूट जाती पानी व्यर्थ बहता था। अब नई पद्धति के द्वारा जमीन के अंदर ग्राउंड पाइप डालकर स्प्रिंकलर जैसा खेतों में तक पानी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बेटे बेटियों को पढ़ाने का आह्वान किया उन्हें शिक्षा दिलाएं। मंच संचालन विक्की जैन ने किया समारोह में एसडीएम गोविंद दुबे,तहसीलदार कुलदीप पाराशर, डीएफओ नवीन गर्ग, आशीष पांडे दरारिया, सरपंच अनिल यादव बरपानी, आपचंद्र सरपंच विजय सिंह,  शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी,  मनोज जैन, संजय दुबे, सहित जल संसाधन विभाग ,वन विभाग,सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण उपस्थित थे। आभार पुष्पेंद्र सिंह नयाखेड़ा ने व्यक्त किया।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

खुरई ने सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण कर जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान

राजस्व महा अभियान 2.0  के तहत सागर जिले की खुरई तहसील ने सर्वाधिक प्रकरणों का…

12 hours ago

सागर – शहर के 25 किलोमीटर की परिधि में बसों का संचालन होगा शुरू

बसों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं जीपीएस को आईसीसीसी से जोड़ने एवं आमजन की सुविधा…

12 hours ago

चुनौतीपूर्ण समय में शिक्षकों को अपनी भूमिका का विस्तार करना होगा-कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता

अध्यापक के धर्म, कर्म और मर्म को भारत ने ही विश्व में स्थापित किया है-…

12 hours ago

तानाशाह की सनक 30 अधिकारियों को फासी पर टांगा

अपनी तानाशाही के लिये पूरी दुनिया में कुख्यात उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग…

20 hours ago

जातिगत जनगणना पर संघ के मन की बात

जातिगत जनगणना का मुददा भारत में इन दिनो लगातार चर्चाओं में है कांग्रेस नेता राहुल…

2 days ago

सत्ता का गुलाम आखिर कौन ?

बहुत दिनों बाद एक ढंग का विषय मिला है । इसके लिए धन्यवाद उत्तरप्रदेश के…

4 days ago