पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप से गरमाई सियासत

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप से गरमाई सियासत

एक दिन के प्रवास पर सागर आये उपमुख्यमंत्री एवं सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल के समक्ष जिला योजना समिति की बैठक में पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के आरोपो से अब सियासत गरमा गई है दरअसल जिला योजना समिति की बैठक में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपमुख्यमंत्री शुक्ल से पुलिस अधिकारियों द्धारा काल डिटेल निकलवाकर दबाब बनाने का गंभीर आरोप लगाया था । सिंह ने कहा था कि आई जी और एसपी की अनुमति के बिना ही कुछ पुलिस अधिकारी मोबाइल की काल डिटेल निकलवा रहें है जिसका मिसयूज किया जा सकता है । जिस पर उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने इसे गंभीर मुददा बताते हुए जांच की बात कही थी ।
अब कांग्रेस ने इस प्रकरण को लपकते हुए प्रदेश की मोहन यादव सरकार को कटघरे में खड़ा किया है सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रदेश कांग्रेस के हवाले से एक मेसेज में लिखा गया है कि पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह की शिकायत है कि पुलिस अनधिकृत रूप से कॉल डिटेल्स निकालकर लोगों को धमका रही है! मोहन सरकार के गृहमंत्री की विफलता प्रदेश में कानून व्यवस्था का बंटाधार करने पर तुली है!हद्द यह है कि एक के बाद भाजपा के ही जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के बावजूद सरकार कदम उठाने को तैयार नहीं है!!

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *