भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को धमकी

भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को धमकी

देवरी कलाँ

भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को धमकाने के मामले में संघ ने सोंपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग।

नगर की आंगनबाड़ी एवं रेवा स्व सहायता समूह का मामला। ऐंकर, विगत सप्ताह देवरी नगर की आंगनबाड़ियों में स्व सहायता समूह के द्वारा वितरण किये जाने वाला माध्यन भोजन में गड़बड़ी पाए जाने पर देवरी नगर के पत्रकार साथियों द्वारा भ्रष्टाचार की खबरों को प्रकाशित किया गया था। जिसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा मामला संज्ञान में आने के बाद स्वसहायता समूह के संचालक को नोटिस जारी कर जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे ज्ञात होकी उक्त मामले में देवरी नगर के पत्रकारों ने आंगनवाड़ी में मासूम बच्चों को परोसा जाने वाला मध्यान भोजन में भारी अनियमिताएं और भ्रष्टाचार की खबर को प्रमुखता से स्थानीय समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों पर खबर को प्रकाशित किया था। जिससे बौखलाऐ समूह के संचालक तेज राम पटेल के द्वारा पत्रकार सतीश सेन को झूठे मामले में फ़साने और देख लेने की धमकी दी गई। एवं खबर ना छापने की बात कही गई।पत्रकार सतीश सेन को धमकाने के बाद,देवरी नगर के पत्रकार संघ में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर देवरी नगर के पत्रकार संघ के द्वारा शनिवार को देवरी एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी शशिकान्त सरयाम को एवं एसडीएम देवरी के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर रेवा स्व साहता समूह के संचालन की निष्पक्षता से जांच किये जाने एवं समूह के संचालक तेजराम पटेल के विरुद्ध जांच कर मामला दर्ज करने एवं रेवा स्व सहायता समूह को हटाकर नये समूह को भोजन बितरण कार्य देने की कार्यवाही करने की मांग की गई है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *