जनपरिषद ने हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी नेगी को किया सम्मानित

जनपरिषद ने हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी नेगी को किया सम्मानित

जन परिषद ने राष्ट्रीय हॉकी के पूर्व खिलाड़ी को सम्मानित किया जन परिषद सागर इकाई की टीम के द्वारा राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी का खेल परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया स सम्मान कार्यक्रम मे 1978 से 1982 तक भारतीय हॉकी टीम के गोल कीपर रहे मीर रंजन नेगी उपस्थित रहे जिन्होंने कई मैचो मे भारत की तरफ से अहम् भूमिका निभाई है उन्होंने हॉकी खेल को भारत मे अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए अनेको प्रयास किये हैँ गौरतलब है कि भारतीय फिल्म चक दे इंडिया में शाहरूख खान के कबीर खान का किरदार मीर रंजन नेगी के खेल जीवन से ही प्रभावित है और इस फिल्म के निर्माण में श्री नेगी ने भी अहम भूमिका निभाई श्री नेगी ने खुद अपने खेल जीवन की इस घटना को हाकी खिलाड़ियों के साथ सांझा किया उन्होने सागर खेल परिसर मे हाकी खेल मैदान का निरीक्षण किया और सागर में खेल शानदार खेल सुविधाओं की जमकर प्रशंसा की इस अवसर पर पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ने श्री नेगी को सम्मानित करते हुए कहा की हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान करना हम सभी के लिए गर्व की बात है उन्होंने जन परिषद के इस सम्मान कार्यक्रम की सराहना की स खेल युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अविद्रा ने कहा की राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के सागर आगमन से हमारे युवा खिलाड़ियों मे ऊर्जा का संचार हुआ है स जन परिषद के संभागीय अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने कहा की हम सभी को बड़े गर्व की बात है की डॉ गौर की नगरी मे ऐसे महान खिलाडी का आगमन हुआ हैँ जो की हॉकी के राष्ट्रीय खिलाडी रहे है और जिनका हम सभी को सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है ।

सुंदरलाल श्रीवास्तव फार्मेसी महाविद्यालय परिसर मकरोनिया मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत श्री मीर रंजन नेगी ने वृक्षारोपण किया जहां उनका स्वागत संस्था के डा अजय श्रीवास्तव ,बसंत श्रीवास्तव , कायस्थ समाज के उपाध्यक्ष श्री ओमकार श्रीवास्तव , अंकित श्रीवास्तव द्धारा शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर किया गया इस अवसर पर सागर रोटरी क्लब के श्री बीनू राणा, सुन्दरलाल महाविद्यालय के संचालक एवं जन परिषद के संभागीय उपाध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तवए ,जन परिषद के नगर अध्यक्ष श्री दिनेश दुबे जी उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने व्यक्त किया।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *