संदली चादर तहसीली तिराहे से प्रारम्भ होकर पीली कोठी दरगाह पर पेश होंगी।
सागर / सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक क़ुतुब हजरत सैयद दाऊद मक्की चिश्ती साबरी रह.अलैह पीली कोठी वाले बाबा का 74 वाँ तीन दिवसीय सालाना उर्स 24 मई शुक्रवार से 26 मई रविवार तक सम्पन्न होगा। उर्स के आयोजक एवं पार्षद अब्दुल नईम खान ने प्रशासनिक अधिकारियों व उर्स कमेटी के साथ उर्स की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पीली कोठी वालें बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत आज 24 मई शुक्रवार को संदली चादर के साथ होगी। संदली चादर बाद नमाज असिर तहसील तिराहा स्थित स्व.मदन बाबा के निवास स्थान से प्रारम्भ होकर शहर गश्त उपरान्त बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश जावेंगी तथा बाद नमाज इशां मीलाद शरीफ होगी। 25 मई शनिवार की रात सलीम जावेद कब्बाल पार्टी बैंग्लोर और शाहीन शबा कब्बाला पार्टी राँची झारखंड के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा तथा 26 मई रविवार की रात राहत चिश्ती कब्बाल पार्टी अहमदाबाद और सीमा शबा कब्बाला पार्टी बनारस के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा।बाबा के उर्स में दूर दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर आते हैं।उर्स आयोजन व उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था,बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था,देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी बनाए गए हैं।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।