प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमक्री कर चर्चाओं में आये कामेडियन श्याम रहंगीला ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिये वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद नामांकन के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल मेसेज में बताया जा रहा था की कॉमेडियन श्याम रंगीला को 10 प्रस्तावक नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते श्याम रंगीला नामांकन नहीं कर पा रहे हैं।वहीं श्याम रंगीला ने शनिवार को वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वह सोमवार को नामांकन करेंगे। सोमवार को कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने के लिए भी पहुंचे लेकिन उनका नामांकन नहीं हो पाया।नामांकन ना हो पाने के बाद श्याम रंगीला कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकलकर मीडिया के सवालों का जवाब दिए। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी नहीं चाहते थे कि पीएम के सामने अधिक लोग नामांकन कर पाएं।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।