कांग्रेस ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का विरासत कानून पर दिया गया बयान अभी ठंडा नही हुआ था कि उनके एक और विवादित बयान ने कांग्रेस को बैक्फुट पर ला दिया है पित्रोदा ने कहा कि भारत एक विविधतापूर्ण देश है जहां पूर्व के लोग चीनी पश्चिम के अरब उत्तर के गोरे और दक्षिण के आफ्रीका जैसे दिखते है जैसे ही पित्रोदा के इस बयान पर विवाद बढा तो शाम को ही उन्होने इंडियन ओवसीज काग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन भाजपा ने तुरंत ही इस बयान पर प्रतिक्रिया दी प्रधानमंत्री मोदी ने इसे त्वाच के रंग के आधार पर देशवासियों का अपमान बताया तो कांग्रेस और सहयोगी दलों ने इस बयान से असहमति जताई है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।