700 करोड़ की संपत्ति वाले सांसद जी खाना खाने आदिवासी के घर

700 करोड़ की संपत्ति वाले सांसद जी खाना खाने आदिवासी के घर

देश के सबसे धनवान सांसदो में से एक छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह छिंदवाड़ा के एक आदिवासी नेता के यहां अचानक खाना खाने पहुंच जाते है गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के खाते में एकमात्र छिंदवाड़ा संसदीय सीट है और कमलनाथ के इस गढ को जीतने के लिये भाजपा ने इस बार कमर कस रखी है पिछले एक महीने से कमलनाथ के खास कांग्रेसी बड़े नेताओं का भाजपा में पलायन जारी है मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार छिंदवाड़ा के दौरे पर है और आदिवासी बहुल वाले क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाये आयोजित की जा रही है भाजपा की तैयारी को देखते हुए कमलनाथ का पूरा परिवार प्रचार में है कमलनाथ लगातार भावनात्मक अपील करते हुए दिखाई दे रहे ंहै । छिंदवाडा में मतदान पहले चरण यानि 19 अप्रेल को संपन्न होगा।

https://studio.youtube.com/channel/UCHaM0Haug-A1dZ8nRPR_AWQ?sub_confirmation=1

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *