वर्ष 2024 की चैत्र नवरात्र 9 अप्रेल से प्रारंभ होने जा रहा है मां दुर्गा की उपासना के इस महापर्व में 9 दिनो तक माता की विधिवत पूजन और व्रत रखें जायेंगे विशेष बात यह है कि इस वर्ष की नवरात्र में ज्योतिष गणना के अनुसार 30 साल बाद पूरे चार योग अमृत सिद्धी योग सर्वाथ सिद्धी योग शश योग और अश्विनी नक्षत्र का अदभुत संयोग बनने वाला है चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के बाद ही नवरात्रि के व्रत प्रारंभ होते हैंण् इस साल चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना के दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं पहला शुभ मुहूर्त. 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।