भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाने के मामले को संगठन ने गंभीरता से लिया है। गौरतलब है कि देपालपुर विधायक मनोज पटेल के समर्थकों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाया था। भाजपा आलाकमान ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी भोपाल तलब की है। वहीं पूरे मामले को लेकर देपालपुर विधायक मनोज पटेल की तरफ से किसी भी प्रकार का बयान अभी नहीं आया है। पूरा मामलना कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान को लेकर सामने आया था जिसमें उन्होने कहा था कि इस बार के चुनाव में मनोज पटेल जैसे विधायक भी जीत गए हैं। इस बात पर पटेल के समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने देपालपुर में ही कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाया।