सागर :चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के लिए दर्ज एफआईआर के संबंध में सुरखी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता का कोई उलंघन नहीं किया गया है । गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उन्होंने आचार संहिता लागू होने के पूर्व सबसे ज्यादा पोलिंग करने वाली पंचायत और भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मत करने वाली पंचायत को अपनी विधायक निधि से विकास कार्य करने हेतु 25 लाख की निधि स्वीकृत करने की बात कही थी किंतु उक्त वक्तत्व को तोड़ मरोड़ कर कांग्रेस पार्टी द्वारा शिकायत की गई है जो कि जांच में सामने आ जाएगी।
राजपूत ने कहा कि मेरे विरुद्ध कांग्रेस पार्टी षड्यंत्र रच रही है क्योंकि मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे आपार समर्थन से कांग्रेस पार्टी घबरा रही है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।