तीन दिवसीय दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव

तीन दिवसीय दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव

सागर :- समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5147वी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज सागर दिनांक 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अग्रवाल विकास सभा के सचिव मोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे से 5:00 बजे तक 8 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों के लिए न्यूज़ पेपर द्वारा पेपर बैग बनाना एवं 13 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए पेपर आर्ट प्रतियोगिता तथा 17 से 30 वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए तोरण बनाओ प्रतियोगिता रखी गई है,

 

महिलाओं के लिए विशेष रूप से सांप सीढ़ी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है तथा शाम 7:00 बजे से राधे राधे प्रीत मंडल द्वारा एक शाम बांके बिहारी के नाम भजन संध्या आयोजित की गई है। दिनांक 14 अक्टूबर को 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं सभी आयु वर्ग के लिए कपल अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा 15 अक्टूबर दिन रविवार को 6:30 बजे से समाज की युवतियों एवं महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में गरबा आयोजित होगा उसके बाद कल पिता महाराजा अग्रसेन जी की आरती पूजन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा । अग्रवाल युवा मंच एवं महिला मंडल ने सभी समाज जन से परिवार सहित जयंती महोत्सव में शामिल होने का आव्हान किया।

 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *