सिद्ध संत देवरहा बाबा की पुण्यतिथि आज नमन

सिद्ध संत देवरहा बाबा की पुण्यतिथि आज नमन

भारतीय सिद्धों की संत परंपरा में देवरहा बाबा का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है देवरहा बाबा एक भारतीय सिद्ध योगी संत थे जो मथुरा में यमुना नदी के किनारे रहते थे । उन्हें चिरयुवा योगी के रूप में जाना जाता था। उनकी आयु का रहस्य कोई न जान सका उनके पास कई सिद्धिया थी वे पानी पर चल सकते थे जानवरों के मन की बात भी जान सकते थे 20 वीं शताब्दी के पहले भाग में उन्होंने सरयू नदी के तट पर शहर से 3 किमी दूर स्थित लकड़ी के लॉग से बने एक ऊंचे मचान के ऊपर रहना शुरू कर दिया । यह स्थान देवरिया जिले के चिल्मा बाजार के पास था इस प्रकार स्थानीय लोग उन्हें देवरहा बाबा कहने लगे तत्पश्चात वे वृंदावन चले गए जहाँ वे अपने शेष वर्षों के लिए यमुना नदी के तट पर एक मचान के ऊपर रहते थे। उन्होंने भारत में कई स्थानों का दौरा किया और विभिन्न राज्यों में अलग.अलग नामों से जाने जाते थे। बाबा का आर्शीवाद लेने आमो खास की भीड़ लगी रहती थी इंदिरा गांधी राजीव गांधी बूटा सिंह और कई राजनेताओ को बाबा का आर्शीवाद प्राप्त हुआ। 19 जून 1990 को योगिनी एकादशी के दिन बाबा ने वृंदावन मे समाधि ले ली।

सिद्ध संत 💐देवरहा बाबा 💐 की पुण्यतिथि आज नमन 🙏

 

 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *