जनपद उपाध्यक्ष देवरी महेंद्र खल्ला का जन्मदिन का कार्यक्रम प्राथमिक / माध्यमिक स्कूल डमरावीर में मनाया गया। इस अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए शिक्षक अरुण कुमार दुबे ने कि बताया कि किसी विशेष तिथि जैसे जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तिथिभोज के मध्यम से विद्यार्थियों को विशेष भोजन उपलब्ध कराते है उसी क्रम में जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र खल्ला जी को अपना जन्मदिन स्कूल में मनाने का निवेदन किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया । शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्र खल्ला जी ने अपने उदबोधन में कहा कि केक प्रथा पाश्चात्य प्रथा है जिससे धीरे खत्म करना है में अपने जनपद क्षेत्र में सभी से निवेदन करुगा की सभी लोग इसी प्रकार अपना जन्मदिन सादगी से छात्रों के साथ मनाये और क्षेत्र के बच्चों का उत्साह वर्धन करे आज में अपने क्षेत्र के बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान देख रहे है वह लाख रुपये की पार्टी से भी अधिक है में अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हु की क्षेत्र के लोगो और स्कूलों में यह जागरूकता आ रही है
मेने तो कई जन्मदिवस मनाये है पर आज के जन्मदिवस को में हमेशा याद रखूंगा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र खल्ला द्वारा समस्त बच्चो को स्वेटर एवं पेन वितरित कर एवम मीठा खिलाकर व सभी को माला पहनाकर अपना जन्मदिन मनाया तथा पौधारोपण भी किया । जन्मदिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र जैन विकासखंड शिक्षा अधिकारी व विकाशखण्ड श्रोत समन्यवयक श्री बच कैया जी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि दीपक ठाकुर, राजकुमार दीवान, मनोज स्वामी रहे तथा मंच संचालन नरेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर एच एन मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, प्रताप लोधी मिथलेश चौबे, सरपंच प्रतिनिधि अशोक चडार,प्रमोद चौबे सचिव, एस आर आठिया , धीरू बड़कुल, आशीष सेन राघवेंद्र पटेल सहित सेकडो लोगो ने जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र खल्ला को माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
संवाददाता देवरी
मध्यप्रदेश सागर