गरीबों के कल्याण की योजनाएं भाजपा ने बनाईंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

गरीबों के कल्याण की योजनाएं भाजपा ने बनाईंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

’सागर संवाददाता  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भगवान गंज वार्ड में भाजपा द्वारा आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के लिए जितना भी योजनाएं देश में चल रही हैं वे भारतीय जनता पार्टी की सरकारए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की बनाई योजनाएं हैं। कांग्रेस ने कभी गरीबों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया। देश के हर शहर में गरीबों के मकान बन जाएं इसकी चिंता करके श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने योजनाओं को बंद करने का काम किया था।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सागर में अभी तक 16 हजार मकान स्वीकृत कर चुकी है। जिनके पास मकान बनाने स्वयं की जमीन नहीं है चुनाव के बाद उनको हम जमीन का पट्टा देंगे। मकान बनाने जमीन की कमी नहीं है और अगर जमीन की कमी पड़ी तो हम लिफ्ट की सुविधा सहित बहुमंजिला कांप्लेक्स बनाकर उनमें मकान बनाकर देंगे। कोरोना काल से प्रभावित गरीबों को स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत दस.दस हजार रूपए हर वार्ड में बिना ब्याज के दिये गये हैं।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि भगवानगंज वार्ड में 111 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं और आपकी होने वाली पार्षद अनीता रामू ठेकेदार जितने आवासों की सूची देंगी उसको स्वीकृत करने का काम करेंगे। भगवानगंज वार्ड में स्ट्रीट वेंडर योजना में 175 हितग्राहियों को दस.दस रूपए और 17 लोगों को 20.20 हजार का ब्याज मुक्त लाभ मिला है। सरकार ने ये तय किया है कि अगर 10 हजार जमा कर दिए तो 20 हजार मिल जाएंगे और 20 हजार जमा कर दिए तो पचास हजार की ब्याज मुक्त राशि का ऋण मिलेगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित वार्डवासियों के समक्ष भगवानगंज वार्ड को गोद लेने की घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में वार्ड के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल में गरीबों को फ्री अनाज देने का काम भाजपा सरकार ने किया। हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया कि हम सब गरीबों के बिजली बिल माफ करेंगे। प्रदेश में दो साल का बिजली का बिल लगभग छह सौ करोड़ रूपए माफ किए हैं। जिन ने बिजली बिल भरे हैं उनके आने वाले बिलों में राशि को समायोजित किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार ने संबल योजनाए लाडली लक्ष्मी योजनाए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बंद कर दी थी। हमारी सरकार आई हमने सारी योजनाएं फिर से शुरू कर दीं। भगवान न करे लेकिन अगर कोई दुर्घटना में मृत्यु होती है तो सरकार की तरफ से संबल योजना में तत्काल परिवार को चार लाख की राशि का चैक दिया जाता है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि माताओं बहनों के यहां बच्चा होता है तो उस बहिन के नाम से भाजपा सरकार सोलह हजार रूपए की राशि देती हैए ताकि डिलेवरी के समय माताए बहिन आराम कर सके और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था की जा सके। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने हितग्राही सम्मेलन में उपस्थित माताओं बहनों से आग्रह किया कि जो प्रत्याशी चुनाव में शराब बांटे उसको वोट नहीं देना क्योंकि शराब से घर बर्बाद हो जाते हैं और सबसे ज्यादा परेशानी हमारी माताएं बहिनें और बच्चे उठाते हैं। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता तिवारी एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार को अपना आर्शीवाद देने की अपील की।

भगवानगंज वार्ड के हितग्राही सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानीए बीना विधायक महेश रायए डाण् सुशील तिवारी वार्ड से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती अनीता रामू ठेकेदारए धर्मदास ठेकेदारए अर्पित पांडेए वीरसिंह ठाकुरए वैद्यराज बंसलए बन्दू बंसलए दिनेश रोहितए हुक्म बंसलए पंकजए सौरभ गोलाए भोलारामए नरेश सिलावटए ब्रजलाल बंसलए श्रीमती अर्चना जैनए इंदू चौधरीए श्याम सुंदर मिश्राए बलवंत राठौरए विनोद राजहंसए प्रभु राम चौधरीए विनोद बंसलए नर्मदा चौधरी सहित वार्ड की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष हितग्राही शामिल थे।

’कांग्रेस ने 70 साल में गरीब के कल्याण की कोई योजना नहीं बनाईः भूपेन्द्र सिंह’

’तुलसीनगर वार्ड में मुस्लिम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ’

’सागर।’ केन्द्र में भाजपा नरेन्द्र मोदी जी की सरकार हैए मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह जी की लोकप्रिय सरकार है। हमें सागर की नगर सरकार भी भारतीय जनता पार्टी की ही चुनना चाहिए ताकि ट्रिपल इंजन के सिस्टम से सागर के विकास का मार्ग हमेशा प्रशस्त रहे। नगर निगम के पास विकास के लिए पैसा केन्द्र व राज्य सरकारों से ही आता है। यदि यहां दुर्भाग्य से कोई और चुनकर आता है तब सागर का विकास रूक जाएगा। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात सागर के तुलसीनगर वार्ड में मुस्लिम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल इस देश में राज किया परंतु कांग्रेस ने गरीब के कल्याण की कोई योजना कभी नहीं बनाई। अगर आज गरीबों के मकान बन रहे हैं तो वह सिर्फ भाजपा की सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी की वजह से बन रहे हैं। तुलसीनगर वार्ड में अभी तक 211 हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद हम जिन गरीबों के मकान बनाने खुद की जमीन नहीं है उन्हें जमीन के पट्टे बांटने का काम करेंगे। अगर जमीन कम पड़ी जो 4 से 6 मंजिला मकान बनाकर देंगे और उसमें लिफ्ट भी लगाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि भोपाल में 1 हजार मकान 6 मंजिला बनाएं और उसमें लिफ्ट की भी सुविधा दी और 1 हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराया।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा किए मैं स्वयं किसी अहिरवार समाज के घर के गृहप्रवेश में जाता हूं और उनके परिवार के साथ बैठकर भोजन करता हूं। मुख्यमंत्री जी जब आए थे तो उन्होंने रात का भोजन अहिरवार समाज के धरमदास ठेकेदार जी के यहां किया था और इसके पहले गोपालगंज में बाल्मिकी समाज के भूपेन्द्र बाल्मिकी के घर में भोजन किया। कांग्रेस के नेता कमलनाथ जी जब मुख्यमंत्री थे तो किसी के घर नहीं गए और अभी जब आए थे तब किसी अहिरवार समाज के घर नहीं गए। अगर आपका सही शुभचिंतक कोई है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार अभी तक सागर में आठ हजार लोगों को स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ मिल चुका है। जिसमें तुलसीनगर वार्ड में 75 हितग्राहियों को 10.10 हजार और 34 हितग्राहियों को 20.20 हजार दिए गए हैं और जो बीस हजार चुका देंगें उनको 50.50 हजार रूपए ब्याज मुक्त राशि स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत नगर निगम द्वारा दी जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के कोरोनाकाल वाले दो साल के बिजली बिल माफ किए हैं जिनकी कुल राशि 16 सौ करोड़ रूपए है।
कार्यक्रम में मंत्री सिंह ने भाजपा सरकार की अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वे भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता तिवारी एवं तुलसीनगर वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सोना पटैल को अपना आर्शीवाद दें और सागर के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। वार्डवासियों ने पानी पाईपलाईन शीघ्र शुरू कराने समस्या रखी जिसे चुनाव के बाद प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *