नशा समाज अथवा राष्ट्र के लिए ही नहीं बल्कि मानव सभ्यता के लिए खतरा – केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार

2 किलोमीटर लंबी नशा मुक्त भारत अभियान रैली में शामिल हुए 5000 से अधिक प्रतिभागी
नशा किसी व्यक्ति, समाज अथवा राष्ट्र के लिए ही नहीं बल्कि मानव सभ्यता के लिए खतरा है। इसलिए हम सभी को आज शपथ लेकर यह  संकल्प लेना चाहिए कि हम, हमारे मित्र, हमारा परिवार, हमारा समाज, हमारा जिला, हमारा प्रदेश, हमारा देश नशा नहीं करेगा। उक्त विचार केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सागर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ किए गए नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2 किलोमीटर लंबी नशा मुक्ति रैली के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता , पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपरण अधिकारी श्री विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय , सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, समाज सेविका डॉ. निवेदिता रत्नाकर सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि , स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राएं, प्राचार्य, शिक्षक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज हम सभी भारतवर्ष के  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गौरवशाली नेतृत्व में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त युवा रैली का आयोजन मध्य प्रदेश के सागर जिले में कर रहे हैं। इस रैली में विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों के छात्र भी भाग ले रहे है।आज इस मंच के माध्यम से हम सभी नशे के विरुद्ध एकजुट होकर अपनी एकता प्रदर्शित कर रहे हैं।केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आपका ध्यान आकर्षित करते हुए बताना चाहता हूँ कि नशा मुक्त भारत अभियान आज से लगभग 4 साल पहले 15 अगस्त 2020 को देश के चिन्हित 272 जिलों में उद्घाटित किया गया था, जिसका उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और समुदाय की एक ऐसी विशाल सेना बनाना था जो आत्मनिर्भर हो और मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में समुचित जानकारी रखता हो। नुक्कड़ नाटकों, साइकिल रैलियों, प्रतियोगिताओं और वॉल पेंटिंग आदि के रूप में अपने अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से अभियान ने एक क्रांति को जन्म दिया है। मुझे बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि उक्त अभियान में देश के सभी जनपदों को अगस्त 2023 से जोड़ दिया गया है। अब तक 4.25 करोड़ से अधिक युवाओं, 2.63 करोड़ से अधिक महिलाओं और 3.83 लाख से अधिक शिक्षण संस्थानों सहित 13.18 करोड़ से अधिक लोग नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बन चुके हैं।हमारा लक्ष्य देश के प्रत्येक भू-भाग एवं समाज के प्रत्येक अंश से इस नशे रूपी जहर को समाप्त करना है। जब तक देश का प्रत्येक जनपद एवं राज्य का एक-एक नागरिक नशे के दुष्प्रभावों से अवगत नहीं हो जाता, तब तक ना मैं चैन से बैठेंगे और ना ही हमारी सरकार  चैन  से बैठेगी। इस अवसर पर श्री शैलेश, केशरवानी श्री जीनेश साहू, पूर्व महापौर श्री अभय दरे, श्री श्याम तिवारी, श्रीमती संध्या भार्गव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा , क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर ज्योति चौहान , सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी अधिकारी श्री डी एस यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी, श्री सचिन मासीह, डॉ आर एस जयंत, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित जन समुदाय मौजूद था।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...