सम्पादकीय

अयोध्या निमंत्रण पर भाजपा की राजनीति में उलझा विपक्ष

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह से भाजपा आने वाले महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावो के लिये एक ही तीर से कई निशाने साधने में जुटी है । भाजपा भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा समारोह को जहां पूरे देश में बहुसंख्यक हिंदू आबादी के लिये गौरव एवं स्वाभिमान का क्षंण बताकर इसका जोर शोर से प्रसार कर रही है पूरे देश में 22 जनवरी को हिंदू मंदिरों में प्राणप्रतिष्ठा रौनक दिखाई देगी और देश में उत्सव जैसा महौल होगा । भाजपा के नेता पहले से ही तीन दीवाली मनाने जैसी बात विधानसभा चुनावों में कहते रहे है। और विधानसभा चुनावों में भी राममंदिर निर्माण को मुददा बनाने में नहीं चूके है तो दूसरी ओर भाजपा ने विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को कार्यक्रम में आने का न्यौता भी देकर उन्हे उलझा दिया है।

मंदिर वहीं बनायेंगे पर तारीख नहीं बतायेंगे का नारा देश की राजनीति में भाजपा विरोधी दलों का प्रमुख हथियार रहा है और अब जब मंदिर निर्माण के साथ साथ श्रीराम के भव्य प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को कुछ ही दिन शेष है तब विपक्ष असमंजस में है यदि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होते है तो वर्षो से भाजपा के साथ विरोध वाले मुददे पर सीधा आमना सामना होता है और यदि इसे अस्वीकार करते है तो आने वाले चुनाव में भाजपा के सीधे निशाने पर होंगे और भाजपा नेता खुलकर इस मुददे पर विपक्ष को घेरकर हिंदू विरोधी छवि दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मंदिर निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार है लेकिन इस मुुददे पर जनसर्मथन की नीव शुरूआत से ही भाजपा के पक्ष में रही है । कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी कई प्रयासों के बाद भी राममंदिर के मुददे पर फिसडडी साबित हुए है। कुलमिलाकर इस मुददे को लेकर विपक्ष आगे कुआ पीछे खाई वाली स्थिति में है जहां वोटबैंक की राजनीति में उसे एक तरफ मुस्लिम वोटबैंक खोने का डर सता रहा है तो कटटर हिंदू वोटबैंक जो अन्य मुददों पर भाजपा का विरोध करते आये है राममंदिर को लेकर उनके मन में भी विपक्ष के प्रति नाराजगी हो सकती है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

खुरई ने सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण कर जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान

राजस्व महा अभियान 2.0  के तहत सागर जिले की खुरई तहसील ने सर्वाधिक प्रकरणों का…

12 hours ago

सागर – शहर के 25 किलोमीटर की परिधि में बसों का संचालन होगा शुरू

बसों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं जीपीएस को आईसीसीसी से जोड़ने एवं आमजन की सुविधा…

12 hours ago

चुनौतीपूर्ण समय में शिक्षकों को अपनी भूमिका का विस्तार करना होगा-कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता

अध्यापक के धर्म, कर्म और मर्म को भारत ने ही विश्व में स्थापित किया है-…

12 hours ago

तानाशाह की सनक 30 अधिकारियों को फासी पर टांगा

अपनी तानाशाही के लिये पूरी दुनिया में कुख्यात उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग…

20 hours ago

जातिगत जनगणना पर संघ के मन की बात

जातिगत जनगणना का मुददा भारत में इन दिनो लगातार चर्चाओं में है कांग्रेस नेता राहुल…

2 days ago

सत्ता का गुलाम आखिर कौन ?

बहुत दिनों बाद एक ढंग का विषय मिला है । इसके लिए धन्यवाद उत्तरप्रदेश के…

4 days ago