समाज

खुरई : संत रविदास उद्यान से समरसता यात्रा का शुभारंभ

खुरई। मंगलवार को खुरई के संत शिरोमणि रविदास उद्यान से संत शिरोमणि की पूजा अर्चना के साथ मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह, यात्रा प्रभारियों व जनप्रतिनिधियों ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की समरसता यात्रा का शुभारंभ किया। प्रथम दिवस की यात्रा का समापन डा अम्बेडकर प्रतिमा के निकट आभार सभा के साथ हुआ।सभा को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दी कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे संत श्री रविदास जी मंदिर व समरसता लोक का भूमिपूजन करने पधार रहे हैं। मंत्री प्रतिनिधि ने संत रविदास जी के अलौकिक चमत्कारों से भरे जीवन प्रसंगों और उनकी सादगी का उल्लेख किया और कहा कि वे ईश्वर का अवतार स्वरूप थे। सभा को मकरोनिया नपा के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष रोहित, नपाध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई सहित अनेक समाजजनों ने संबोधित किया।दस दिवसीय समरसता यात्रा के प्रारंभ होने से पहले मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, समरसता यात्रा में प्रभारी मूरतसिंह राजपूत पिपरिया, सहप्रभारी राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, खुरई नगर प्रभारी देशराज यादव, नगर सहप्रभारी नपा अध्यक्ष श्रीमति नन्हींबाई अहिरवार व अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों व पार्षदों ने संत शिरोमणि रविदास उद्यान में स्थापित विशाल प्रतिमा की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने संत रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभ किया।महिलाओं ने समरसता यात्रा का कलश सिर पर रखा, पवित्र ध्वजा, अखाड़ों और गाजे बाजों के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ।यात्रा खुरई नगर के विभिन्न चौराहों व वार्डों से गुजरी। यात्रा के दौरान समरसता रथ में श्रृद्धालुओं ने विभिन्न पवित्र स्थलों से जल व मिट्टी एकत्रित कर संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए रथ में रखे पवित्र पात्रों में समर्पित की। इस अवसर पर रथ में विराजमान संत रविदास जी की पूजा-अर्चना की।समरसता यात्रा अपने पहले दिन में खुरई नगर के संत श्री रविदास पार्क से शुभारंभ होकर, संत रविदास मंदिर सागर नाका, मेरा खुरई तिराहा, ऑडिटोरियम पार्क, पठारी नाका, पॉलीटेक्निक चौराहा, पीएम आवास कालोनी, लवकुश चौराहा, वाल्मिकी जी मंदिर पुराना जनपद, दीनदयाल पार्क सहोद्राबाई वार्ड, शास्त्री वार्ड, पुराना मण्डी चौराहा, गायत्री मंदिर खैरा नाका का भ्रमण करते हुए समरसता यात्रा ने डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा के पास आभार सभा के साथ विश्राम लिया। समरसता यात्रा का खुरई नगर के विभिन्न वार्डों में 12 स्थानों पर स्वागत किया गया।

ज्ञातव्य है कि सागर के ग्राम बड़तूमा में विश्व के सबसे बड़े संत श्री रविदास मंदिर के भूमिपूजन समारोह हेतु खुरई विधानसभा क्षेत्र में समरसता यात्रा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित की गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर खुरई विधानसभा क्षेत्र की समरसता यात्रा का मार्ग तिथिवार जारी कर दिया गया है।इस अवसर पर सागर से संतोष रोहित, मालथौन से बुंदेल सिंह ठाकुर, खुरई से विनोद राजहंस, चुन्नीलाल अहिरवार, संतोष अहिरवार, हेमन्त राजा, सुनील राज, संजय अहिरवार, निर्मल अहिरवार, रवि रैकवार पार्षद, विजय अहिरवार, खुशीलाल अहिरवार, भागचंद अहिरवार, संजय अहिरवार, शिवराज अहिरवार, हल्कई अहिरवार, दीपक बागले, शैलेन्द्र नैक्या, मेहरबान अहिरवार, पुष्पेन्द्र अहिरवार, मुकेश अहिरवार, काशीराम अहिरवार, यशदीप अहिरवार, विक्रम अहिरवार, मुकेश आदिवासी, श्रीमती माया मण्डल, प्रभु अहिरवार, इन्द्रकुमार राय, रामसींग अहिरवार, अमित अहिरवार, अनंदी अहिरवार, दीपक रोहित सहित सैकड़ों श्रृद्धालुगण समरसता यात्रा में शामिल हुए।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

खुरई ने सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण कर जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान

राजस्व महा अभियान 2.0  के तहत सागर जिले की खुरई तहसील ने सर्वाधिक प्रकरणों का…

2 days ago

सागर – शहर के 25 किलोमीटर की परिधि में बसों का संचालन होगा शुरू

बसों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं जीपीएस को आईसीसीसी से जोड़ने एवं आमजन की सुविधा…

2 days ago

चुनौतीपूर्ण समय में शिक्षकों को अपनी भूमिका का विस्तार करना होगा-कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता

अध्यापक के धर्म, कर्म और मर्म को भारत ने ही विश्व में स्थापित किया है-…

2 days ago

तानाशाह की सनक 30 अधिकारियों को फासी पर टांगा

अपनी तानाशाही के लिये पूरी दुनिया में कुख्यात उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग…

3 days ago

जातिगत जनगणना पर संघ के मन की बात

जातिगत जनगणना का मुददा भारत में इन दिनो लगातार चर्चाओं में है कांग्रेस नेता राहुल…

4 days ago

सत्ता का गुलाम आखिर कौन ?

बहुत दिनों बाद एक ढंग का विषय मिला है । इसके लिए धन्यवाद उत्तरप्रदेश के…

6 days ago