अपराध

डकैती डालने वाले 07 आरोपियों को सागर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिन दहाड़े व्यापारी की किडनैपिंग कर डकैती डालने वाले 07 आरोपियों को सागर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार)

मकरोनिया फिरौती कांड में सागर पोइस को बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है ,दिनाँक 25.05.2023 को फरियादी अशोक कुमार अहिरवार नि. मकरोनिया सागरकंपनी मैनेजर एल.जे.सी.सी. कंपनी मैनेजर मकरोनिया दोपहर करीबन 02.30 बजे ऑफिस जाते समय कठवा पुल के पास मकरोनिया क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी की कार को रोक कर उसी की कार में जबरन घुसकर फरियादी को पिस्टल अड़ाकर पि कर करीब 06-07 घण्टे अपने कब्जे में रखकर मारपीट कर एवं पिस्टल व धारदार हथियार से डरा धमका कर फरियादी की सोने की चैन, ब्रेसलेट छीनकर व नगदी एवं ए.टी.एम. निकासी से कुल कीमती 9,51,000/- रूपये की डकैती कर ले जाना और किसी को घटना की सूचना देने पर परिवार को खत्म कर देने की धमकी से दहशत में आये फरियादी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को तत्समय न दिये जाने बाद में आरोपियों द्वारा पुनः परेशान कर पैसे की मांग करने पर फरियादी के दिनांक 19.07.2023 थाना पर रिपोरट करने पर घटना की तस्दीक उपरान्त घटना सही पाये जाने परफरियादी की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में अप.क्र. 373/23 धारा 364-A, 365, 395, 397, 294, 506, 341, 323 IPC3(1)द. 3 (1)ध, 3(2) (V) 3 ( 2 ) (VA) SC-ST ACT का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

मकरोनिया- नगरीय क्षेत्र में दिन दहाड़े डकैती जैसी वारदात को गंभीरता से लेते हुये सूचना बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन प्रभारी उनि उमेश यादव एवं थाना मकरोनिया प्रभारी शिवम दुबे के नेतृत्व में पृथक पृथक पुलिस टीम गठित की गई। घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो, ए.टी.एम. कैमरो की सीसीटीव्ही फुटेज एवं बैंक कर्मिया द्वारा प्रदत्त महत्वपूर्ण जानकारीएवं तकनीकी पद्धिती की मदद एवं तकनीकी साक्ष्य को एकत्रित कर व मुखविर तंत्र सक्रिय करते हुये प्रकरण के नामजद आरोपी अनिकेत पटेल को उसकी सकूनत गोपालगंज से दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर उसकी निशांदेही पर प्रकरण के अन्य आरोपी अभिषेक अहिरवार को गौर नगर मकरोनिया, आरोपी धवन सींग को डी. डी. नगर पुरानी टंकी के पास से, आरोपी अजय उर्फ दीपेन्द्र ठाकुर को जी. ए. डी. कालोनी गोपालगंज से, आरोपी सुखदेव मिश्रा को सदभावना नगर मकरोनिया से आरोपी अरबिंद मिश्रा को पटेल मार्केट नेहा नगर से, आरोपी आशीष मिश्रा को मानस नगर मकरोनिया सागर से गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण ने पूछताछ पर स्वीकार किया गया की अपने महंगे महंगे शौक को पूरा करने के लिये इस तरीके की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तारीशुदा आरोपगीण से अन्य वारदातों के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैं। आरोपियान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मशरूका चार फोर व्हीलर (02 स्कार्पियो काले रंग की, वेन्यु कार, रैन्युल्ट ट्राईबर कार, एक पिस्टल मय कारतूस, एक बटन दार चाकू, एक अपाचे मोटर साईकिल काले रंग की, एक स्कूटी, घटना में प्रयुक्त 06 मोबाईल, नगदी कुल 2,92,000कुल मशरूका करीबन 61,00,000/- रूपये का बरामद किया गया है। आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पीआर प्राप्त जा रहा हैं जिनसे बाद पूछताछ अन्य नगदी एव सोने का मशरूका जप्ती की कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में शेखर दुबेनगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया, थाना प्रभारी सिविल लाईन उनि उमेश यादव, थाना प्रभारी मकरोनिया उनि शिवम दुवे, प्र. आर. 398 सौरभ रैकवार, प्र. आर. 739 बृजेश शर्मा, प्र. आर. 162 जबाहर दुबे, आर. 345 प्रिंस, आर. 984 लवकुश, आर. 1078 भानू प्रताप, प्रआर 58 शिवकुमार दुबे, आर. 203 लखन, आर. 1519 राहुल, आर 70 शिव शंकर सेन, 1450 बृजेश विश्वकर्मा, आर. 1105 हेमेंद्र सिंह, म. आर. 1428 रामदेवी, म. सै. 1535 रितु. म. सै. 452 जयश्री दुबेकी विशेष भूमिका रही।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बीना विधायक सप्रे के घर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को खदेड़ा

सागर पिछले एक सप्ताह से बीना विधायक निर्मला सप्रे की राजनैतिक स्थिति को लेकर असमंजस…

15 hours ago

महाराष्ट्र में अखिलेश को कितनी सीट मिलेंगी

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बटवारे को लेकर जो तकरार चल रही है…

20 hours ago

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया निलंबित

संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आवाज में राशि मांगने के…

3 days ago

सड़क दुर्घटना में पुलिस अधिकारी की मौत

छतरपुर - मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक सड़क हादसे में एसपी कार्यालय में पदस्थ…

4 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”पांच मामलो में ” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों…

4 days ago

भाजपा की शीला मौसी की पहचान

माँ के बाद रिश्तों में या तो मामा महत्वपूर्ण होते हैं या फिर मौसी। मौसी…

4 days ago