दिन दहाड़े व्यापारी की किडनैपिंग कर डकैती डालने वाले 07 आरोपियों को सागर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार)
मकरोनिया फिरौती कांड में सागर पोइस को बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है ,दिनाँक 25.05.2023 को फरियादी अशोक कुमार अहिरवार नि. मकरोनिया सागरकंपनी मैनेजर एल.जे.सी.सी. कंपनी मैनेजर मकरोनिया दोपहर करीबन 02.30 बजे ऑफिस जाते समय कठवा पुल के पास मकरोनिया क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी की कार को रोक कर उसी की कार में जबरन घुसकर फरियादी को पिस्टल अड़ाकर पि कर करीब 06-07 घण्टे अपने कब्जे में रखकर मारपीट कर एवं पिस्टल व धारदार हथियार से डरा धमका कर फरियादी की सोने की चैन, ब्रेसलेट छीनकर व नगदी एवं ए.टी.एम. निकासी से कुल कीमती 9,51,000/- रूपये की डकैती कर ले जाना और किसी को घटना की सूचना देने पर परिवार को खत्म कर देने की धमकी से दहशत में आये फरियादी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को तत्समय न दिये जाने बाद में आरोपियों द्वारा पुनः परेशान कर पैसे की मांग करने पर फरियादी के दिनांक 19.07.2023 थाना पर रिपोरट करने पर घटना की तस्दीक उपरान्त घटना सही पाये जाने परफरियादी की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में अप.क्र. 373/23 धारा 364-A, 365, 395, 397, 294, 506, 341, 323 IPC3(1)द. 3 (1)ध, 3(2) (V) 3 ( 2 ) (VA) SC-ST ACT का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मकरोनिया- नगरीय क्षेत्र में दिन दहाड़े डकैती जैसी वारदात को गंभीरता से लेते हुये सूचना बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन प्रभारी उनि उमेश यादव एवं थाना मकरोनिया प्रभारी शिवम दुबे के नेतृत्व में पृथक पृथक पुलिस टीम गठित की गई। घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो, ए.टी.एम. कैमरो की सीसीटीव्ही फुटेज एवं बैंक कर्मिया द्वारा प्रदत्त महत्वपूर्ण जानकारीएवं तकनीकी पद्धिती की मदद एवं तकनीकी साक्ष्य को एकत्रित कर व मुखविर तंत्र सक्रिय करते हुये प्रकरण के नामजद आरोपी अनिकेत पटेल को उसकी सकूनत गोपालगंज से दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर उसकी निशांदेही पर प्रकरण के अन्य आरोपी अभिषेक अहिरवार को गौर नगर मकरोनिया, आरोपी धवन सींग को डी. डी. नगर पुरानी टंकी के पास से, आरोपी अजय उर्फ दीपेन्द्र ठाकुर को जी. ए. डी. कालोनी गोपालगंज से, आरोपी सुखदेव मिश्रा को सदभावना नगर मकरोनिया से आरोपी अरबिंद मिश्रा को पटेल मार्केट नेहा नगर से, आरोपी आशीष मिश्रा को मानस नगर मकरोनिया सागर से गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण ने पूछताछ पर स्वीकार किया गया की अपने महंगे महंगे शौक को पूरा करने के लिये इस तरीके की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तारीशुदा आरोपगीण से अन्य वारदातों के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैं। आरोपियान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मशरूका चार फोर व्हीलर (02 स्कार्पियो काले रंग की, वेन्यु कार, रैन्युल्ट ट्राईबर कार, एक पिस्टल मय कारतूस, एक बटन दार चाकू, एक अपाचे मोटर साईकिल काले रंग की, एक स्कूटी, घटना में प्रयुक्त 06 मोबाईल, नगदी कुल 2,92,000कुल मशरूका करीबन 61,00,000/- रूपये का बरामद किया गया है। आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पीआर प्राप्त जा रहा हैं जिनसे बाद पूछताछ अन्य नगदी एव सोने का मशरूका जप्ती की कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में शेखर दुबेनगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया, थाना प्रभारी सिविल लाईन उनि उमेश यादव, थाना प्रभारी मकरोनिया उनि शिवम दुवे, प्र. आर. 398 सौरभ रैकवार, प्र. आर. 739 बृजेश शर्मा, प्र. आर. 162 जबाहर दुबे, आर. 345 प्रिंस, आर. 984 लवकुश, आर. 1078 भानू प्रताप, प्रआर 58 शिवकुमार दुबे, आर. 203 लखन, आर. 1519 राहुल, आर 70 शिव शंकर सेन, 1450 बृजेश विश्वकर्मा, आर. 1105 हेमेंद्र सिंह, म. आर. 1428 रामदेवी, म. सै. 1535 रितु. म. सै. 452 जयश्री दुबेकी विशेष भूमिका रही।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
सरकार का अता-पता नहीं, इन्होंने बना दिया मंत्री.... - कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र…
भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का…
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग…
मध्यप्रदेश के सागर जिले में खनिज अधिकारी से जानकारी लेने खनिज विभाग गए पत्रकार से…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक नाविक परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि…
भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराकर जहां चैंपियंस ट्राफी के…