प्रशासन

इंदौर से सबक –  स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने सागर शहर की पानी टंकियों की सफाई

’निगम अध्यक्ष एवं निगमायुक्त उतरे सफाई कराने करीला स्थित पानी की टंकी में सफाई कर किया श्रमदान’

शहरवासियों को स्वच्छ सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा शनिवार को शहर की सभी प्रमुख पानी टंकियों की विशेष सफाई कराई गई। नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार जलप्रदाय शाखा द्वारा राजघाट से भरने वाली पानी टंकियों की व्यापक सफाई कराई गई जिससे शहर के समस्त वार्डों में होने वाली जलापूर्ति पूरी तरह स्वच्छ रह सके। टाटा वाटर सप्लाई नेटवर्क के सहयोग से शनिवार सुबह 9 बजे से शहर की विभिन्न टंकियों को साफ करने का सिलसिला शुरू हुआ। इस अभियान में 100 कर्मचारियों की टीम तैनात की गई। टीम ने कृष्णगंज राजीव नगर करीला विट्ठल नगर इतवारी पंतनगर;पूर्वी और विश्वविद्यालय परिक्षेत्र स्थित टंकियों की गहन सफाई की।पानी की टंकियों की सफाई कार्य का विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री के साथ रविदास वार्ड स्थित करीला पानी टंकी का निरीक्षण किया इस दौरान निगम अध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने स्वयं टंकी में उतरकर  टंकी की सफाई कर श्रमदान किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने कहा कि शहर के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो इसलिए नगर निगम द्वारा सभी पानी की टंकियों की सफाई की जा रही है। उन्होंने नगर निगम टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी पाईप लाईन में लीकेज न हो अगर कभी भी लीकेज की शिकायत मिले तो अविलंब उसे ठीक कराएं इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अन्यथा जो भी अधिकारी जिम्मेदार होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।वृंदावन अहिरवार ने कहा कि स्वच्छ पेयजल प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और नगर निगम इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि यदि कहीं पाइपलाइन लीकेज गंदा पानी अथवा अन्य समस्या दिखाई दे तो तुरंत नगर निगम को सूचना दें ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके । निगमायुक्त खत्री ने कहा कि नगर निगम शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पानी की टंकियों में समय.समय पर सफाई कराना अनिवार्य है ताकि गंदगी कीचड़ एवं अन्य अवांछित तत्वों के कारण पेयजल दूषित न हो। उन्होंने टाटा एमपीयूडीसी सीवर प्रोजेक्ट एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर पाइपलाइन में लीकेज या गंदे पानी की शिकायतें प्राप्त हों वहां तत्काल मरम्मत की जाए और पानी की गुणवत्ता की जांच के पश्चात ही सप्लाई प्रारंभ की जाए।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बीएमसी बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार – 16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग…

6 hours ago

जो तुमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा

एक जमाने में प्रतिकार का प्रमुख नारा था-'जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा'. वक्त…

2 days ago

भाजपा और पीएम मोदी के नवीन बॉस

बिहार में भाजपा की राजनीति के चेहरे 45 वर्षीय नितिन नबीन मंगलवार को भाजपा के…

5 days ago

चाँदी पहुंची तीन लाख के पार आगे क्या होगा !

चांदी पहली बार 3 लाख के पार, 15 हजार बढ़ी बीते दो साल में सोने…

5 days ago

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य और पुलिस विवाद

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक बार फिर विवादों में हैं गौतलब है की कुम्भ मेले में…

6 days ago

हार बांटते चलो ! बस हार बांटते चलो!!

मुद्दा स्थानीय निकाय के चुनाव नहीं बल्कि चुनाव में हुई हार और जीत का है.…

6 days ago