विधानसभा मिंटो हाल में लगना शुरू हुई तभी से उसका नाम विधानसभा भवन हो गया मिंटो हाल का निर्माण सन 1909 में उस समय किया गया जब ब्रिटिश भारत के गवर्नर जनरल लार्ड मिंटो अपनी पत्नी के साथ भोपाल आए थे मिंटो ने भोपाल में अपने रहने का उचित प्रबंध ना पाकर कुछ अप्रसन्नता व्यक्त की थी उसी समय नवाब सुल्तान जहां बेगम ने निर्णय लेते हुए विशिष्ट अतिथियों के ठहरने के लिए एक भवन बनाने का निर्णय लिया इस भवन में दरबार हाल, स्वागत कक्ष आदि की व्यवस्था का प्रावधान किया गया तत्काल निर्णय लेते हुए 12 नवंबर 1909 को ही लॉर्ड मिंटो के हाथों इसकी आधारशिला रखवा दी गई।
कृपया यह भी पढ़ें –
इसका स्वरूप इंग्लैंड राजा जार्ज पंचम के मुकुट की तरह रखा गया 24 वर्षों में यह इमारत बनकर तैयार हुई और खर्च अधिक होने के कारण इस इमारत में भोपाल राज्य की सेना का मुख्यालय बना दिया गया और बाद में इसमें राज्य का वित्त विभाग भी बैठने लगा। कालांतर में इसमें हुए खर्चे को निकालने को लेकर एक समिति ने सुझाव दिया कि इसे होटल में परिवर्तित किया जा सकता है कुछ सालों तक यह होटल लेक व्यू के रूप में काम करता रहा जब यह भवन होटल बना तो इसमें खास मेहमान ही आकर ठहरते थे । डा मजीद हुसैन ने अपनी पुस्तक “भोपाल का इतिहास” में लिखा है कि यह होटल कुछ सालों में विवादित हो गया चर्चाओं में आया कि इसे एक ऐशगाह के रूप में उपयोग किया जा रहा है शिकायतों के बाद होटल बंद हो गया। नवाब साहब ने इसका फर्श तब संगमरमर का करवा दिया और नवाब हमीदुल्लाह खान की बेटी आबिदा बेगम इसे स्केटिंग मैदान के रूप में उपयोग करने लगी। इससे भी इस भवन का दुरुपयोग नहीं रुका और यह युवक-युवतियों के मिलने का स्थान बन गया तंग आकर तब नवाब ने इसे फिर से पुलिस मुख्यालय और हमीदिया कॉलेज में तब्दील कर दिया।
लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…
देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…
शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर डीईओ ,डीपीसी,…
धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…