मालथौन। भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई राजनेता ही नहीं राज ऋषि भी थे। वे हम सभी के आदर्श हैं। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने स्व अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष के समापन दिवस एवं जयंती पर यहां आयोजित अटल स्मृति पर्व एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने मालथौन में नवनिर्मित मार्केट का नाम अटल जी के नाम करने तथा मार्केट परिसर में 50 लाख की लागत से भारतरत्न स्व अटल जी की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने संकल्प के अनुसार पुष्प माला, बुके से स्वागत नहीं कराते हुए कंबल, स्वेटर, साड़ी, बच्चों के उपयोग की शिक्षण सामग्री आदि सामानों से अपना स्वागत कराया और स्वागत में आई सामग्री को कार्यक्रम स्थल पर ही गरीब जरूरतमंदों व स्कूली बच्चों को वितरित कर दिया।मालथौन के महाराणा प्रताप बस स्टैंड प्रांगण में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी राजनीतिज्ञ नहीं थे,वे राजनेता और राज ऋषि थे। वह राजनेता थे राज ऋषि थे जो हमेशा समाज और जनता के कल्याण के बारे में सोचते थे। एक योग्य व्यक्ति यदि प्रधानमंत्री बनता है तो हम सब के जीवन में कितना बदलाव आ सकता है अटल जी इसका उदाहरण है। मैं इसलिए कहता हूं कि यदि योग्य लोग राजनीति में आगे नहीं आएंगे तो आपका ही भविष्य खराब होने वाला है। राजनीति में चाहे सरपंच,पंच,जनपद सदस्य के पद पर भी हमेशा अच्छे लोगों को चुनना चाहिए। अच्छा व्यक्ति अगर आपका प्रतिनिधि बनेगा तो आपके जीवन में परिवर्तन आएगा। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि अटल जी इस बात को जानते थे कि भारत के गांवों का जब तक विकास नहीं होगा तब तक गरीब का विकास नहीं हो सकता और हमारा देश आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए अटल जी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की। 50 साल कांग्रेस का राज में कभी यह नहीं सोचा गया कि गांव में पक्की सड़कें होना चाहिए। अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बना कर गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछा दिया। उससे हमारे गांवों की अर्थव्यवस्था बदल गई। हमारे किसानों, गरीबों का जीवन बदल गया। जब रास्ता बनता है तो उससे विकास के मार्ग भी खुलते हैं।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।
बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग…
एक जमाने में प्रतिकार का प्रमुख नारा था-'जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा'. वक्त…
बिहार में भाजपा की राजनीति के चेहरे 45 वर्षीय नितिन नबीन मंगलवार को भाजपा के…
चांदी पहली बार 3 लाख के पार, 15 हजार बढ़ी बीते दो साल में सोने…
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक बार फिर विवादों में हैं गौतलब है की कुम्भ मेले में…
मुद्दा स्थानीय निकाय के चुनाव नहीं बल्कि चुनाव में हुई हार और जीत का है.…