नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन
अवसरों को परिणाम में बदलने का कार्य करें सभी प्रतियोगी, शिक्षक की एक गलती पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर देती हैं इसलिए शिक्षक गलती न करें, अनुशासन में रहे, ही सी एम राइज स्कूलों की संख्या दुगनी होगी। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विधायक खेल महोत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किये।इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री राजेंद्र दुबे, श्री मिहीलाल अहिरवार, श्री जाहर सिंह, श्री रामेश्वर नामदेव, श्री प्रभु दयाल पटेल, श्री संतोष घड़ी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी स्कूल के बच्चे, प्राचार्य, शिक्षक एवं खिलाड़ी मौजूद थे।विधायक खेल महोत्सव के समापन अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक की एक गलती पूरी पीढ़ी को बर्बाद करती है कोई भी शिक्षक गलती न करें सभी अनुशासन में रहे और अपने समय से स्कूल जाए और शैक्षणिक कार्य कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अवसर को परिणाम में बदलने के लिए पूरे मनोयोग से खेले जिससे वह आगे बढ़ सके।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सीएम राइज विद्यालयों की संख्या को दोगुना किया जाएगा जिससे कि प्रदेश के दूरस्थ ग्रामों के बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोई भी आयोजन बड़ी चुनौती होती हैं किंतु जब आयोजन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होती है तब वह सफलता कहलाती है और यह इतना बड़ा आयोजन जिसमें छोटे-छोटे 5000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और वह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इसके लिए हम विधायक श्री प्रदीप लारिया को धन्यवाद देते हैं और बधाई देते हैं। विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हारने से निराश न हो क्योंकि जब खिलाड़ी हारता है तो उसके मन में वह जिज्ञासा पैदा होना चाहिए और संकल्प के साथ दोगुनी मेहनत एवं लगन से उसको खेलना चाहिए जिससे उसे सफलता मिल सके। उन्होंने कहा कि आज इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है इसके लिए सभी बच्चों को एवं खेल महोत्सव में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इससे और भव्य खेल महोत्सव आयोजित होगा।इस अवसर पर श्री सुशील तिवारी, श्री शैलेंद्र ठाकुर, श्री राजेंद्र यादव, सीएमओ श्री पवन शर्मा, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, श्री रामेश्वर, श्री रामदेव, श्री पप्पू फुसकेले , श्री रमन दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार कपूर ने किया जबकि आभार प्रतियोगिता अधिकारी ने माना।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।