पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लोग पौधारोपण कर रहे हैं। शासकीय अशासकीय संस्थाओं में भी लोग बढ़.चढ़कर इसमें सहभागिता कर रहे हैं। सोमवार को सागर जिले के सुंदरलाल श्रीवास्तव मेमोरियल विधालय में जन परिषद की सहभागिता से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । संचालक अजय श्रीवास्तव की माताजी की तेरहवी पर आयोजित कार्यक्रम में जन परिषद की ब्रांड एंबेसेडर मिस यूनिर्वस टाईटैनिक ब्यूटी प्रगति सेठ ने विधालय परिषर में कल्पवृक्ष का पौधारोपण कर अभियान की प्रशंसा की उन्होने कहा कि श्रीवास्तव बंधुओ ने समाज में एक अभिनव पहल की है उन्होने कहा कि परिवार के किसी बुजुर्ग के जाने की इससे अच्छी श्रद्धांजलि और क्या हो सकती है कि उसकी याद में किसी पौधे का रोपण किया जाये और उसकी सेवा की जाये जैसे जैसे पौधा बढेगा वैसे ही उस पवित्र आत्मा का आर्शीवाद भी परिवार पर बढता चला जायेगा उन्होने पर्यावरण का व्यक्ति के जीवन में महत्व बताया। साथ ही उनके इसके संरक्षण के लिए काम करने की अपील की सेठ ने कहा कि अब पर्यावरण के प्रति जागरूग होना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिये । कार्यक्रम में जनपरिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि जनपरिषद पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य करती है उसी कड़ी में आज सागर जिले के खुरई बीना और सागर चैप्टर के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम को जनपरिषद के संभागीय अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने भी संबोधित किया और अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर सागर के इस सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता के लिये मिस यूनिर्वस टाईटैनिक प्रगति सेठ का अभिनंदन किया । कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह , पूर्व विधायक सुनीज जैन , जनपरिषद के जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी , दिनेश दुबे , चंद्रभान शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं नागरिक उपस्थित थे ।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।
क्या नये साल में मोदी सरकार एक बार फिर कोई बडा निर्णय लेने वाली है…
' सेवा कीजिये तो मेवा जरूर मिलती है ' ,ये हमारे बुजुर्गों का अनुभवजन्य वाक्य…
नए साल का आगाज आप चाहे ' प्रबिस नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि कौशलपुर राजा…
नहीं चूके दिग्विजय, बैकफुट पर ज्योतिरादित्य.... - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने बयानों…
टीकमगढ़ - लोकायुक्त पुलिस सागर संभाग ने टीकमगढ़ जिले मोहनगढ़ तहसील के मझगंवा हल्का के…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद आज सभी को उनकी महानता और राजनैतिक…