कर्तव्य - अधिकार

मध्यप्रदेश – मानव अधिकार उल्लंघन के ”पांच मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष(कार्यवाहक) श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”पांच मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

 करोड़ों की सिक्‍स लेन रोड़ पर लाइट नहींचेतावनी बोर्ड लगाना भूले

            भोपाल शहर में प्रदेश की पहली सीसी सिक्स लेन कोलार रोड़ इंजीनियरों की लापरवाही के कारण हादसों की सड़क बन गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  कोलार संकरी पुलिया के पास नीचे न गिरे इसके लिये चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगे हुये है साथ ही रात को वाहन चालकों को सतर्क करने लाइट की व्यवस्था भी नहीं है।  इस कारण सड़कों एवं पुलिया के पास आये दिन हादसे हो रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभागमंत्रालय भोपाल से मामले की जांच कराकर बनाये गये रास्ते पर आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 

शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में नहीं है शौचालय की व्यवस्था

            भोपाल शहर के वार्ड 80 में आने वाली महाबली नगर कॉलोनी के मुख्‍य रोड पर बने वीडी नायर कॉम्‍प्‍लेक्‍स के मार्केट में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने का मामला सामने आया है। शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में शौचालय नहीं होने के कारण वहां के व्यापारियों एवं ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍तनगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर निर्मित/संचालित शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था के बिना हो रही असुविधा के निराकरण हेतु की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है। क्‍या सार्वजनिक शौचालय की व्‍यवस्‍था के बिना शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स का निर्माण अनुमत किया जाना उचित है या नियमों का पालन नहीं किया गया है ? यह भी स्‍पष्‍ट प्रतिवेदन मांगा है।

 

चैंबर की सफाई के लिये निगम ने तोड़ी रोडबैरिकेड लगायादुरुस्त करना भूले

            भोपाल शहर के अरेरा कॉलोनी स्थित ई-4/175 और 176 के सामने बने सीवेज चैंबर की सफाई करने के बाद नगर निगम द्वारा उसे दुरूस्‍त करने के बजाये उसके आसपास बैरिकेड लगाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉलोनी के रहवासियों की शिकायत के बाद नगर निगम का अमला सीवेज चैंबर साफ करने पहुंचा, निगम के अमले ने जेसीबी मशीन से सीमेंट कांक्रीट रोड सड़क खोदकर छोड़ दी और चैंबर को दुरुस्त करना भी भूल गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍तनगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 

बाघ के हमले में चरवाहे की हुई मृत्‍यु

            सिवनी जिले के परिक्षेत्र खवासा सामान्य के अंतर्गत आने वाले ग्राम बावली में बाघ के हमले से एक चरवाहा की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओसिवनी से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्‍तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

 ससुराल पक्ष ने महिला के साथ मारपीट कर कुएं में फेंका

            मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा उसके बेहोश होने तक मारपीट करने एवं उसके बाद उसे कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ससुराल वालों द्वारा पहले महिला के साथ उसे बेहोश होने तक गंभीर मारपीट की, फिर उसे कुएं में फेंक दिया, जहां महिला रातभर लकड़ी और रिंग पकड़कर कुएं के अंदर लटकी रहीं। घटना के बाद घायल महिला को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षकमुरैना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है। 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

राज – काज : प्रहलाद का यह कदम ‘चोरी और सीना जोरी’ जैसा

सरकार का अता-पता नहीं, इन्होंने बना दिया मंत्री.... - कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र…

5 days ago

शानदार जीत के साथ रीम इंडिया हुई मालामाल

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का…

6 days ago

विधायक लारिया के आश्वासन के बाद पत्रकारों का धरना प्रदर्शन स्थगित

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग…

1 week ago

सागर – इकतरफा कार्यवाही से नाराज पत्रकारों ने किया चक्काजाम

मध्यप्रदेश के सागर जिले में खनिज अधिकारी से जानकारी लेने खनिज विभाग गए पत्रकार से…

1 week ago

महाकुंभ में 45 दिनों में 30 करोड़ नाव चलाकर कमाये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक नाविक परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि…

1 week ago

चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराकर जहां चैंपियंस ट्राफी के…

2 weeks ago