राजनीतिनामा

सागर – कुशवाहा समाज का परिचय सम्मेलन संपन्न 700 युवक युवतियों ने दिया मंच से परिचय

सर्व कुशवाहा समाज सागर के तत्वाधान में पद्माकर सभागार, मोतीनगर चौराहा, सागर में विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं कुशवाहा समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया । सम्मेलन में परिणय स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंदसिह राजपूत,पूर्व मंत्री एवं विधायक पंडित गोपाल भार्गव, कुश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा,नगर विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया एवं बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार ने विमोचन किया जिसमें विवाह योग्य छः सौ प्रविष्टियों का प्रकाशन की गई जिसमें मांगलिक एवं पुनर्विवाह हेतु प्रविष्टियों को भी प्रकाशित किया गया है,मंच से 700 विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया । अतिथियों के संबोधन के पूर्व कुशवाहा समाज ने एक स्वर में भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा टिकट की मांग की । इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा की ऐसे आयोजनों से समाज में जागृति आती है एवं एक ही स्थान पर विवाह योग्य युवक युवतियों को योग्य रिस्ते उपलब्ध होते हैं, कुशवाहा समाज को सदैव ही आगे बढ़ाने का कार्य किया है, और आगे भी करेंगे ।

पूर्व मंत्री एवं विधायक पंडित गोपाल भार्गव ने कहां की ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे योग्य रिश्तों की तलाश में घूम रहे माता-पिता को काफी मदद मिलती है, कुशवाहा समाज राजनीतिक रूप से सक्षम बने ऐसा मैं सदैव प्रयास किया है और आगे भी जहां तक संभव होगा करूंगा,नगर शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कुशवाहा समाज के हर प्रकार से साथ हूं और समाज की इस मांग को ऊपर तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा, कुशवाहा समाचार मेरा साथ दिया मैं कुशवाहा समाज का साथ दूंगा, विधायक प्रदीप लारिया एवं विधायक,वीरेन्द्रसिह लंबरदार ने भी अपने संबोधन में समाज को शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति राधा कुशवाहा इंदौर,प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति कुसुम कुशवाहा भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,युवा अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा सहित अन्य प्रदेश एवं जिलों से भी सामाजिक बंधु शामिल हुये । कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल एवं सहसंयोजक राजेश पटेल ने किया । स्वागत संचालक मंडल सदस्य वीरेंद्र पटेल कार्यक्रम अध्यक्ष मोहन कुशवाहा, कैप्टन राजकुमार पटेल, एडवोकेट के सी पटेल, दुर्गेश पटेल, ग्रामीण अध्यक्ष जगदीश पटेल, युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता पटेल ने किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं संपादक मंडल के सदस्य बाबू रघुवीर सिंह पटेल, आर एस पटेल, डॉ उमाशंकर पटेल, पी डी पटेल एवं श्यामलाल पटेल रिटायर्ड शिक्षक का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए लंबरदार भगवानदास पटेल के परिवार का सम्मान किया गया । समाज की बाल प्रतिभाओं ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र दाऊ,श्रीमती उषा कुशवाहा, पार्षद पहलाद पटेल, एड, वीर सिंह कुशवाहा,कन्ई पटेल राकेश पटेल, शंकर पटेल, शिवराज पटेल,महेश पटेल,एडवोकेट नीलम पटेल, दुर्गा पटेल, गब्बर पटेल, इंजी प्रमोद पटेल, प्रमोद पटेल, शुभम पटेल आदि शामिल थे ।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बीना विधानसभा क्षेत्र के 200 से अधिक कांग्रेसी अब भाजपा में

बीना विधानसभा क्षेत्र के 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली मंत्री गोविंद सिंह राजपूत…

5 hours ago

जीतू पटवारी और जतारा टीआई का आडियो वायरल

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी इन दिनो पूरे जोश में नजर आ रहे है…

3 days ago

सागर – ठेकेदारों के बीच विवाद जेसीबी से तोड़ी गाड़ियां

सागर में आज गोपालगंज थानाअंर्तगत दो ठेकेदारों के बीच जमकर विवाद हुआ और इस मामले…

6 days ago

80 बसंत पार कर चुके डॉक्टर रावत आज भी सजाते हैं सरगम की महफिल

80 बसंत पार कर चुके डॉक्टर रावत आज भी सजाते हैं सरगम की महफिल उनका…

6 days ago

देवरी एवं केसली ब्लॉक में अवैध कॉलोनीयों को लेकर कलेक्टर सख्त

देवरी एवं केसली ब्लॉक में अवैध कॉलोनीयों को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने…

6 days ago

राज काज – मध्यप्रदेश – कई मुद्दों पर अलग हैं मोहन-शिवराज के रास्ते

कई मुद्दों पर अलग हैं मोहन-शिवराज के रास्ते.... - प्रदेश में डॉ मोहन यादव के…

1 week ago