प्रत्येक 3 वर्ष बाद होने वाले शाहपुरा हाउस ओनर एसोसिएशन के चुनाव रविवार को संपन्न हुए , चुनाव अधिकारी एसएस भटनागर ने आगामी 3 वर्षों के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारी की घोषणा की, ए ,बी और सी सेक्टर को मिलाकर शाहपुरा हाउस ओनर्स एसोसिएशन बना है जिसमें लगभग 574 सदस्य हैं और इनके बीच निर्विरोध निर्वाचन महत्वपूर्ण माना जा रहा है । रविवार को चुनाव अधिकारी एसएस भटनागर ने शाहपुरा हाउस ओनर एसोसिएशन के निर्विरोध चुनाव संपन्न होने की घोषणा की जिसमें उन्होंने अध्यक्ष सुभ्रा गोयल ,उपाध्यक्ष हरीश भावनानी, पंकज शर्मा ,उषा करण पांडे ,सचिव विमल गौर ,संयुक्त सचिव नवीन चौबे, कोषाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ,सह कोषाध्यक्ष अनीता कटारे, कार्यकारिणी सदस्य मिलिंद वाईकर, देवदत्त दुबे ,जे सी सक्सेना, हेमंत कक्कड़ ,सी यू राय ,राजेश खरे ,एस एल वोहरा, सुनील कुमार गोठी, ममता वाषणीय और भारत भूषण जग्गी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया तत्पश्चात सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दिए इस अवसर पर निर्वातमान अध्यक्ष विमल जाजू भी उपस्थित थी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शाहपुरा को स्वच्छ सुंदर बनाने का संकल्प लिया एवं शाहपुरा वासियो की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने का वचन भी दिया सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी अध्यक्ष शुभ्रा गोयल ने कहा कि शीघ्र ही संगठन की एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें आगामी कार्यक्रम तय किए जाएंगेचुनाव अधिकारी एसएस भटनागर ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया नियम के तहत संपन्न हुई सभी सदस्यों ने प्रक्रिया में सहयोग किया और सभी सदस्यों ने भटनागर का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया एवं उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने निष्पक्षता के साथ चुनाव जो संपन्न कराये।