समाज

गढ़ाकोटा में कन्यादान महाकुंभ , 787 विवाह और 19 निकाह संपन्न

सामाजिक समरसता का महाकुंभ है गढ़ाकोटा कन्यादान कार्यक्रम-केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल

मैं जीवित रहूं न रहूं ए कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा -मंत्री श्री भार्गव

संवाददाता सागर 

सागर जिले के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि गढ़ाकोटा का कन्यादान कार्यक्रम सामाजिक समरसता का महाकुंभ है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गवए पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैयाए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरियाए पूर्व विधायक श्रीमती ललिता यादवए विधायक श्री शैलेंद्र जैनए श्री लखन पटेलए श्री प्रद्दुम्न सिंहए डॉ अनिल तिवारीए श्री शैलेश केशरवानीए श्री संजय दुबेए आयोजन समिति के प्रभारी श्री अभिषेक भार्गव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, रहली एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल सहित गणमान्य नागरिकए जनप्रतिनिधि एवं वर वधु के परिजन मौजूद थे।

गढ़ाकोटा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाहध् निकाह कार्यक्रम में श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज गढ़ाकोटा में नया इतिहास रचा जा रहा है, जब शासन की ओर से मंत्री एवं रहली के विधायक श्री गोपाल भार्गव द्वारा लगातार 19 वीं बार कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंत्री श्री भार्गव 21,000 कन्याओं का कन्यादान कर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि श्री भार्गव एवं उनके सुपुत्र श्री अभिषेक भार्गव की टीम द्वारा जो कार्य किया गया हैए वह अद्भुत एवं सराहनीय है । उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन तो चलता रहता हैए किंतु आज जो सामाजिक समरसता इस पंडाल में दिखाई दे रही है वह एक नया इतिहास रचने को आतुर है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपना जीवन अभाव में प्रारंभ किया था किंतु आज मैं कामना करता हूँ कि सभी नवदंपत्ति अपना जीवन पूरे सम्मान एवं आराम के साथ प्रारंभ करें। उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि जब सामाजिक समरसता मजबूत होती है तो देश भी तीव्र गति से आगे बढ़ता है ।इसलिए हमें सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाना होगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं जीवित रहूं या न रहूंए गढ़ाकोटा का यह कन्यादान महाकुंभ चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कन्यादान कार्यक्रम के माध्यम से मुझे अलग ही सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने स्वयं के इकलौते पुत्र एवं डॉक्टर बेटी का विवाह भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से विगत वर्षों में इसी तरह के पंडाल में किया था। उन्होंने कहा कि सभी समाजों के आपसी प्रेम और समरसता से ही भारत महान राष्ट्र बना है। विवाह महाकुंभ के माध्यम से जहां करोड़ों रुपयों का अव्वपय होने से बचता हैए वहीं समस्त समाजों के बेटे .बेटियों की शादी बगैर खर्च के होती है। शासन के द्वारा उच्च गुणवत्ता की गृहस्थी का सामान भी प्रदान किया जाता है।उन्होंने कहा कि पहले गरीब व्यक्ति के यहां कन्या जन्म लेती थी तो वह अत्यंत चिंतित हो जाता था कि कन्या का विवाह कैसे होगा किंतु आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से बेटे. बेटियों की शादी निःशुल्क हो रही है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले गरीब व्यक्ति अपनी बेटी की शादी करने के लिए जमीन बेचकर कर्जदार बनता था, किंतु आज बिना कर्ज के खुशी के साथ अपनी बेटी को विदा करता है। इस विवाह योजना के माध्यम से मितव्ययिता एवं सामाजिक समरसता का नया उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाहध् निकाह कार्यक्रम के प्रभारी अभिषेक भार्गव द्वारा अपनी टीम के माध्यम से 1000 से अधिक विवाह कराने की व्यवस्था कराई गई। ,अभिषेक भार्गव द्वारा विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए गढ़ाकोटा के स्टेडियम सहित अन्य स्थानों पर बड़े.बड़े पांच पंडाल लगाए गए थे । वर.वधु के परिजनों को रोकने की अलग से व्यवस्था की गई थी। विवाह कार्यक्रम में श्री भार्गव द्वारा वर .वधु एवं उनके परिजनों सहित कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त व्यक्तियों को ठंडी छांछए आइसक्रीमए आम का पनाए मैंगो जूस एवं शीतल जल की व्यवस्था पंडाल स्थल पर ही करवाई गई थी। इसी प्रकार भोजन शाला में 56 प्रकार के भोजन तैयार कराकर भोजन परोसा जा रहा था। वर. वधु को विवाह संपन्न होने के बाद पालकी के माध्यम से विदा किया जा रहा था । उनको तोहफे के रूप में शासकीय कन्या शाला के परिसर से शासन के द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्ता युक्त सामग्री प्रदान की जा रही थी। विवाह कार्यक्रम में शाही बारात में आकर्षक डीजे बैंडबाजा, शहनाई, घोड़ा .बग्गी भी साथ चल रही थी। कार्यक्रम के प्रभारी ,अभिषेक भार्गव ने बताया कि यह सफल आयोजन मेरे पिता एवं मंत्री श्री गोपाल भार्गव की प्रेरणा और सहयोगी ,मित्रों की मेहनत का फल है।

विवाहध् निकाह कार्यक्रम में बेटे. बेटियों के विवाह संपन्न कराने के लिए श्री अभिषेक भार्गव द्वारा शादी स्थल पर 108 वेदियों को तैयार कराया गया था । जहां विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि. विधान के साथ सात फेरे लेकर नव दांपत्य जीवन की शुरुआत करवाई जा रही थी। कार्यक्रम में 787 विवाह संपन्न हुए। जिसमें 4 दिव्यांग और 4 कल्याणी के विवाह भी शामिल है।
इसी प्रकार कार्यक्रम में 19 मुस्लिम जोड़ों के निकाह काजी द्वारा रीति.रिवाज के साथ संपन्न कराये गए। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बागेश्वर धाम की हिन्दू एकता पदयात्रा आज से प्रारम्भ

जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…

6 hours ago

ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का आयोजन

देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…

24 hours ago

कमलनाथ की हार और कुमार विश्वास का तंज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…

1 day ago

सागर – ई-चालान का भुगतान न करने वाले 997 वाहन चालकों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…

2 days ago

कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई

शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर   डीईओ ,डीपीसी,…

2 days ago

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और….!

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…

3 days ago