एसोसियेशन के नए अध्यक्ष प्रो. पित्रे और कार्यकारिणी को दी बधाई
विश्वविद्यालय के एलुमनी एसोसियेशन की सामान्य सभा की बैठक आज दिनांक 9 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे संपन्न हुई जिसमे आगामी 15-16 जनवरी, 2023 को होने वाले दो दिवसीय मेगा एलुमनी सम्मलेन की तैयारियों के साथ-साथ नई कार्यकारिणी और 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का मनोनयन हुआ | प्रो. के.एस. पित्रे अध्यक्ष और प्रो.ओ. पी. अग्रवाल एवं प्रो. आर. के. त्रिवेदी उपाध्यक्ष मनोनीत किये गए हैं | एसोसियेशन के सचिव प्रो. जी. एल. पुणताम्बेकर, सहा सचिव श्री अरविदं रान्धेलिया और श्री राजेश मलैया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है | प्रो. संजय जैन और प्रो. नवीन कांगो को प्राध्यापक सदस्य एवं 21 सदस्सीय कार्यकारिणी में प्रो. जे. डी, आही, प्रो. निवेदिता मैत्रा, प्रो. चंदा बेन, प्रो. वर्षं शर्मा, प्रो, देवाशीष बोस, प्रो. वंदना सोनी, प्रो. आनंद तिवारी, प्रो. वर्षा शर्मा , प्रो. उमेश पाटिल, डॉ. श्री भागवत, डॉ. प्रफुल्ल हलवे, डॉ. अमर कुमार जैन, डॉ सर्वेश्वर उपाध्याय, डॉ. संध्या पटेल, डॉ. नीलम थापा, डॉ. आर के पाठक, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. संदीप जैन, श्री राकेश कुमार अग्रवाल ( रज्जन भैया ), डॉ. राकेश शर्मा, श्री बीनू राणा और डॉ. सुभाष हर्डीकर को शामिल किया गया है |
विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार होने वाले मेगा एलुमनी सम्मलेन में सभी विभागों के देश–विदेश में रहने वाले और अपने–अपने में उच्च शिखर पर पहुंची हस्तियाँ अपने शिक्षा के मंदिर में पधारकर अपनी यादों को ताजा करेंगी और अपने पुराने साथियों के साथ उन पलों को याद करेंगी | अपने 75 वर्षों के सुदीर्घ इतिहास में जीवन के हर क्षेत्र को रोशन करने वाली अकादमिक पीढ़ी को आगामी जनवरी एक मील का पत्थर होगी जब वे विश्वविद्यालय और शहर की विकास यात्रा से रूबरू होंगे | इस कड़ी में आगामी 24 नवम्बर को भी एक भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे ख्यातनाम सिने अभिनेता श्री अशुतोष राणा, मुकेश तिवारी और गोविन्द नामदेव आदि के शामिल होने की संभावना है | इस मेगा एलुमनी सम्मलेन में एक पत्रिका का प्रकाशन भी किया जाएगा जिसमे विश्वविद्यालय के सभी पुरा छात्रों की जानकारी संकलित करने के प्रयास किये जा रहे है | एसोसिएशन के सचिव प्रो. पुणताम्बेकर ने बताया कि आगामी एलुमनी सम्मलेन अकादमिक और सामाजिक स्टार पर एक भव्य आयोजन होगा जिसमे हमारे पुरा छात्र् नयी पीढ़ी को न केवल प्रेरणा देंगे वरन वे प्रत्यक्ष सहयोग से उनके भविष्य निर्माण में भी अपना योगदान देंगे | विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट और स्टार्ट अप सेल से जुडकर भी ये पुरा छात्र अपना योगदान दे सकेंगे | प्रो. नीलिमा गुप्ता ने -2 विश्वविद्याय के सभी पुरा छात्रों और समाज के सभी वर्गों से यह अपील की है कि वे इस कार्य मंव अपना भरपूर सहयोग और समर्थन प्रदान करें | उन्होंने इस कार्य को द्विपक्षीय बनाने की बात भी की जिसमे विश्वविद्यालय भी अपने पुरा छात्रों के लिए अकादमिक और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराएगा | नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी ने भी सभी से इस अभियान में जुडकर आगामी सम्मलेन को यादगार बनाने की अपील की है |
संवाददाता सागर
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…