राजनीतिनामा

सागर – बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 की कार्यशाला संपन्न

जो समयानूकूल स्वयं को अपडेट नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है – हितानंद शर्मा

भारतीय जनता पार्टी धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रभुदयाल पटेल,लता वानखेड़े,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पं.दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की। कार्यशाला के प्रारंभ में आईटी संयोजक श्री बाल किशन सोनी ने संगठन एप के विभिन्न अनुप्रयोगों के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला में संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा की बूथ सशक्तीकरण एवं विस्तारक योजना-2 के सभी कार्य हमें समय के पूर्व पूर्ण करते हुए गत वर्ष की तरह हमें आगे रहना है जिसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष आज से कार्य योजना तैयार करें साथ ही समर्पण निधि संग्रहण भी 10 मार्च के पूर्व करें। प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की बूथ सशक्तीकरण अभियान एवं बूथ विस्तारक योजना-02 जो हमने गत वर्ष अभियान चलाया गया था, उसमें हम 95 प्रतिशत बूथों तक पहुंचे थे और 60400 बूथों में त्रिदेव की रचना की थी। इस वर्ष फिर से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपरांत आज जिला स्तर की कार्यशाला आयोजित की गई है,इसी तरह मंडल स्तर पर भी कार्यशाला आयोजित की जायेंगी। तत्पश्चात 14 मार्च से अभियान शुरू हो जाएगा जो की 21 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 23-24 मार्च को मंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। 25 मार्च को शक्ति केंद्र की समीक्षा बैठक होगी। 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा। इसके उपरांत 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है, जो बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। श्री रजनीश अग्रवाल जी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बूथों को सक्रिय तथा मजबूत बनाना है और हमें उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जहां हम कमजोर हैं। संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की हर घर भाजपा के लक्ष्य के बूथ सशक्तिकरण विस्तारक बूथ विस्तारक अभियान–2 , 14 मार्च से प्रारंभ होगा जिसमें हम पन्ना समितियों को डिजिटलाइज करेंगे गत वर्ष कार्यकर्ताओं ने परिपक्ता,मेहनत,ईमानदारी से कार्य करते हुए लगभग 95 प्रतिशत बूथों को डिजिटिलाइज किया था इसी प्रकार हमें पुनः कार्य करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर हर घर भाजपा के संकल्प को सिद्ध करना हैं भारतीय जनता पार्टी संगठन की रचना लोकतांत्रिक है हम प्रारंभ से ही बूथ इकाई पर कार्य करते है और उसमें समाज की आवश्यकता एवं युगानुकूल परिवर्तन करते है क्योंकि जो समय के साथ स्वयं को अपग्रेड नहीं करता वह आउटडेटेड हो जाता है और समाज से चला जाता है आज का युग डिजिटल युग जिसके अनुरूप हम संगठन को डिजिटल कर रहें हैं साथ ही श्री शर्मा ने कहा की इस अभियान के माध्यम से हम समितियों में सभी वर्गो का समावेश करते हुए युवाओं को महिलाओं को जोड़कर प्रत्येक बूथ को अपग्रेड करेंगे। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने किया। कार्यशाला में मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रबंधन प्रभारी महामंत्री, आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने आकांक्षी विधानसभा की संचालन समिति के साथ चर्चा की सागर। सागर प्रवास के दौरान संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने आकांक्षी विधानसभा बंडा,देवरी की संचालन समिति सदस्यों के साथ क्रमशः बैठक कर संगठनात्मक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं संचालन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बागेश्वर धाम की हिन्दू एकता पदयात्रा आज से प्रारम्भ

जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…

15 hours ago

ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का आयोजन

देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…

1 day ago

कमलनाथ की हार और कुमार विश्वास का तंज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…

2 days ago

सागर – ई-चालान का भुगतान न करने वाले 997 वाहन चालकों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…

2 days ago

कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई

शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर   डीईओ ,डीपीसी,…

3 days ago

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और….!

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…

3 days ago