देश

शतायु होती संगीत परम्परा को नमन

यूनेस्को ने ग्वालियर को ‘ सिटी आफ म्यूजिक ‘ का सम्मान इसी साल दिया है किन्तु ग्वालियर शताब्दियों से संगीत का शहर है,शहर क्या तीर्थ है। आज भी ग्वालियर की शिराओं में संगीत का प्रवाह बना हुआ है। इसी शहर ने संगीत की साधना से जिसे सम्राट बनाया उसे तानसेन के नाम से दुनिया जानती है । उन्हीं संगीत सम्राट तानसेन की समाधि पर इस वर्ष भी 24 दिसंबर को पांच दिवसीय महफ़िल सजने वाली है।राजनीति के प्रदूषण से घिरे देश में ऐसे समारोहों की चर्चा कम ही हो पाती है हालांकि ऐसे समारोह आज भी राज्याश्रय के मोहताज हैं। समाज इन्हें आत्मनिर्भर नहीं बना पाया है । तानसेन की भव्यता साल-दर-साल बढ़ती ही जा रही है । इसका स्वरूप भी लगातार बदल रहा है । पहली बार तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर ग्वालियर शहर के 15 स्थानों पर संगीत सभाएं आयोजित की गयी । इन सभाओं में ग्वालियर घराने के साथ ही दुसरे शास्त्रीय गायकों-वादकों ने अपनी कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया।ये समारोह संगीत प्रेमियों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण है।तानसेन कैसे तत्कालीन मुग़ल सम्राट अकबर के दरबार के नवरत्न बने ,इसे लेकर अनेक किस्से है। लेकिन हकीकत ये है कि तानसेन थे और संगीत की दुनिया में उन्होंने अपनी साधना से एक अलग मुकाम बनाया था। तानसेन को लेकर किम्वदंतियां ज्यादा है ,प्रमाण कम। तानसेन ब्राम्हण थे या बघेल ये विवाद है । कोई उन्हें मकरंद बघेल की संतान मानता है तो कोई मकरंद पांडे की । लेकिन एक मान्यता अविवादित है कि वे ग्वालियर से 45 किमी दूर बसे गांव बेहट के बेटे थे। किस्सा है कि वे बचपन में स्पष्ट बोल नहीं पाते थे किन्तु एक शिवालय में नियमित साधना से उन्हें स्वर सिद्ध हुए और वे गाने लगे। उनकी तानों से शिवालय टेढ़ा हो गया। ये शिवालय आज भी है ,लेकिन मुझे इसके टेढ़े होने की वजह संगीत नहीं वो वटवृक्ष लगता है जो विशालकाय है।तानसेन पंद्रहवीं सदी के अंत और सोलहवीं सदी के बीच जन्मे और उस दौर में ग्वालियर में तोमर शासकों का राज था । राजा मानसिंह तोमर संगीत के अनन्य साधक थे । उनके शासन काल में संगीत को खूब संरक्षण मिला और इसका लाभ तानसेन और उनके समकालीन बैजूबावरा, कर्ण और महमूद जैसे अनेक संगीतज्ञों को मिला। ऐसी लोक मान्यता है कि राजा मानसिंह तोमर ने संगीत की ध्रुपद गायकी का आविष्कार और प्रचार किया था। तानसेन की संगीत शिक्षा भी उनकी देखरेख में हुई। राजा मानसिंह तोमर की मृत्यु होने और विक्रमाजीत से ग्वालियर का राज्याधिकार छिन जाने के बाद तानसेन एक श्रेष्ठ गुरु की तलाश में वृन्दावन चले गये और वहां उन्होनें स्वामी हरिदास जी से संगीत की उच्च शिक्षा प्राप्त की।संगीत में निष्णात होने कि बाद की ख्याति में चार चाँद लग गए । उन्हें तानसेन शेरशाह सूरी के पुत्र दौलत ख़ाँ ने अपने आश्रय में ले लिया। दौलत खान के बाद तानसेन बांधवगढ़ (रीवा) के राजा रामचन्द्र के दरबारी गायक नियुक्त हुए। मुग़ल सम्राट अकबर ने उनके गायन की प्रशंसा सुनकर उन्हें अपने दरबार में बुला लिया और अपने नवरत्नों में स्थान दिया। तानसेन कि जीवन का ये सबसे महत्वपूर्ण समय माना जाता है। तानसेन कि संगीत की विशेषताओं से जुड़े असंख्य किस्से हैं। कालांतर में उनके जीवन पर फ़िल्में भी बनाई गयीं । लेकिन जो हकीकत है वो ये है कि तानसेन की समाधि ग्वालियर कि हजीरा क्षेत्र में बनी हुई है । मोहम्मद गौस कि मकबरे कि निकट स्थित तानसेन की समाधि पर राजतंत्र कि समय से स्थानीय वैश्याएं उर्स मनाती थीं । जिसे बाद में सिंधिया शासकों ने राज सहायता देकर सालाना संगीत समारोह में बदल दिया।
                                              सरकारी और निजी आंकड़ों में अन्यत्र होने कि बावजूद इस आयोजन का ये 99 वां साल है । पिछले 50 साल से इस समारोह में नियमित हाजिर होने वाले लोगों में मै भी शामिल हूँ। मेरे जैसे सैकड़ों लोग मिल जायेंगे जो अपना तमाम कामकाज छोड़कर ठिठुरते हुए इस समारोह में एक श्रोता की हैसियत से शामिल होते हैं। इस समारोह में पिछले सौ साल में पैदा हुए देश कि सभी मूर्धन्य संगीतज्ञों ने अपनी हाजरी दी है ,फिर चाहे वे पंडित रविशंकर हों,गंगू बाई हंगल हों, मल्लिकार्जुन मंसूर हों ,शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खान हों। पंडित कृष्ण राव शंकर पंडित हों या पंडित भीमसेन जोशी हों या डागर बंधु ,हों उस्ताद अमजद अली खान हों या असगरी बाई हों और कोई। हर संगीतज्ञ तानसेन की समाधि पर सजदा करना अपना सौभाग्य मानता आया है। मैंने यहां शाम से शुरू होने वाली संगीत सभाओं को ब्रम्ह मुहूर्त तक चलते देखा है । इस समारोह में संगीत की नयी पौध से लेकर वटवृक्ष तक शामिल होते हैं।पिछले कुछ वर्षों से सरकार के संस्कृति विभाग में इस पारंरिक समारोह को वैश्विक संगीत समारोह बनाने की कोशिश की है । इसमें तमाम विदेशी संगीतज्ञों को शामिल किया है । इसका विरोध भी हुआ और समर्थन भी मिला। कुल मिलकर तानसेन और संगीत शास्त्रीय संगीत कि पर्याय बने हुए है। ध्रुपद कि प्रतीक हैं। पहले तानसेन कि नाम से कोई सम्मान नहीं दिया जाता था लेकिन 1977 में तानसेन कि नाम पर पांच हजार रूपये का अलंकरण देना शुरू किया गया जो आज पांच लाख तक का हो गया है । अब तानसेन अलंकरण कि अलावा संगीत के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि नाटक के क्षेत्र में काम करने वाली संस्स्थाओं को भी सम्मानित किया जाता है।यदि आपकी संगीत में रूचि है तो आपको एक बार तानसेन समारोह में अवश्य शामिल होना चाहिए । ग्वालियर तक आने कि लिए दिल्ली से वायुयान,रेलें उपलब्ध है। शहर में धर्मशालाओं से लेकर पांच सितारा होटल हैं। आप ग्वालियर आएं तो सर्दी से बचने कि उपाय अवश्य करके आएं। तानसेन समारोह कि बहाने आप ग्वालियर दुर्ग,रानी लक्ष्मी बाई की समाधि ,जय विलास संग्रहालय, बटेश्वर और मितावली के शताब्दियों पुराने मंदिरों की श्रृंखला भी देख सकते हैं। तानसेन की जन्मस्थली बेहट में होने वाली ग्राम्यांचल की संगीत सभा का आनंद भी ले सकते हैं ,वो भी निशुल्क ,बस एक अदद वाहन आपके पास होना चाहिए।
राकेश अचल जी ,वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

भागवत बोले प्रत्येक परिवार में तीन बच्चे होना चाहिये

संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान से फिर से जनसंख्या दर और अनुपात को…

4 hours ago

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री !

बारात तैयार है लेकिन दूल्हा कौन होगा यह तय नहीं है जी हां यह बात…

2 days ago

क्या सचमुच आग से नहीं खेल रही सरकार ?

जब किसी देश की सरकार मंजे हुए खिलाड़ी चला रहे हों तो वहां कोई भी…

4 days ago

रुद्राक्ष धाम में भजन संध्या कल पूर्व मंत्री पं श्री गोपाल भार्गव करेंगे शुभारंभ

सागर। शुक्रवार 29 नवम्बर को रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ…

5 days ago

विश्वविद्यालय: मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का हुआ उद्घाटन

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के…

6 days ago

ज्ञान, कर्म और भक्ति के धनी थे डॉ. गौर- उपमुख्यमंत्री शुक्ल

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सदर छात्र संघ एवं…

6 days ago