भोपाल
मध्य क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी भोपाल में 22 अगस्त को होने जा रही है जिस में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं इस बैठक मैं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुजरात और उत्तर प्रदेश के सदस्य के रूप में इन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे जिसमें प्रमुख तौर पर नक्सल समस्या से निपटने की रणनीति बनाई जाएगी।
दरअसल 1956 में राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन किया गया था जिसके तहत सभी राज्यों को छह परिषद में बांटा गया है इस परिषद का उद्देश्य राज्यों के बीच आपसी समन्वय आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा कर केंद्र सरकार के माध्यम से समाधान निकालना है इसी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 22 अगस्त को राजधानी भोपाल में होने जा रही है जिसमें अनेक मुद्दों पर राज्यों के बीच समन्वय बनाया जाएगा और समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा इस बैठक में विशेष रुप से नक्सलवाद और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी इसके पहले मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 2020 में छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ शामिल हुए थे तब के निर्णयों की समीक्षा भी इस बैठक में होगी।
बहरहाल राजधानी भोपाल में 22 अगस्त को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल विशेष रूप से शामिल होंगे इन मुख्यमंत्रियों के साथ दो दो मंत्री मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे जब यह परिषद गठित की गई थी अब इसका उद्देश्य राज्यों के बीच आपसी समन्वय आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर आपस में चर्चा कर केंद्र सरकार के माध्यम से समाधान निकालना था लेकिन समय के साथ परिस्थितियां बदलती गई और चुनौतियां भी बढ़ती गई आज के दौर में बढ़ते साइबर अपराध नक्सलवाद और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे अहम हो गए हैं जिन पर चर्चा होना जरूरी हो गया है इसके साथ ही कुछ मुद्दे राज्यों के स्तर पर लंबित हैं जैसे छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कुछ मामले लंबित हैं जिन पर चर्चा की जाएगी इसी तरह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की संयुक्त बेतवा लिंक परियोजना पर भी चर्चा होगी।
इस बैठक की प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही हैं बैठक के अलावा गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सत्ता और संगठन अपनी तैयारियां कर रहे आज विधायक दल की बैठक भी है जिसमें पंचायती राज और नगरी निकाय के चुनाव परिणामों की समीक्षा भी हो सकती है साथ ही आगे के कार्यक्रमों के बारे में भी सुझाव और सलाह का कार्यक्रम भी चलेगा।
कुल मिलाकर गृह मंत्री अमित शाह का प्रदेश का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमें मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में आने वाले सदस्यों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रहेगी और होने वाले निर्णयों से सदस्य राज्यों को समस्याओं को समाधान करने में सुविधा मिलेगी।
देवदत्त दुबे भोपाल
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…