सपाक्स की विचारधारा के व्यक्ति एवं संगठन प्रतिवर्ष 30 सितंबर को सपाक्स क्रांति दिवस मनाते है। इस बार यह दिवस बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान भोपाल पर दोपहर 12:00 बजे से आयोजित है। प्रातः 11:00 बजे से सुभाष चंद्र बोस चौराहे से पेंशनर्स, सहारा पीड़ितों एवं सपाक्स की एक रैली आयोजित है जो 12:00 बजे बिटून मार्केट दशहरा मैदान पहुंचेगी जहां पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है। पूर्व आईएएस डॉ हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि मप्र में पूरा सिस्टम भ्रष्ट होकर खोखला हो गया है मुख्यमंत्री दोनों हाथों से मुफ्त में लूटा रहे हैं, खजाना खाली है सभी योजनाएं बंद है। पात्र एवं हकदार लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार ने पेंशनरों के छठे वेतनमान का 32% और सातवें वेतनमान का 27 महीने का एरियर नहीं दिया है वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनरों के इलाज की कोई सुविधा नहीं है। उनके सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सहारा जैसी चिट फंड कंपनियां प्रदेश को लूट के बैठी हुई है।
मप्र के ही करीब एक करोड़ से ऊपर हितग्राहियों का 20000 करोड रुपए से अधिक राशि का भुगतान अटका हुआ है। सपाक्स के प्रदर्शन एवं आंदोलन करने के बाद गृहमंत्री ने केवल ₹10000 प्रति हितग्राही अर्थात 5% राशि भर लौटने की कार्रवाई की है बाकी के विषय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मौन है। सरकारी कार्यालय में आम जनता के कोई काम नहीं हो रहे हैं। सिस्टम में सुधार आवश्यक है। आज सपाक्स पार्टी द्वारा सुश्री आशा मालवीय का विशेष अभिनंदन एवं प्रशस्ति पत्र प्रस्तुत कर सम्मान किया गया। पूर्व आईएएस डॉ वीणा घाणेकर ने बताया कि सुश्री आशा मालवीय मप्र के राजगढ़ जिले एक छोटे से ग्राम नताराम से है। उनमें जो उत्साह है वह हिमालय जैसा है। वे एक राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पर्वतारोही बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर हैं। आपने 1 नवंबर 2022 से सम्पूर्ण भारत की एकल महिला साइकिल यात्रा मप्र की राजधानी भोपाल से प्रारंभ कर 15 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में समाप्त की । आपकी इस यात्रा का उद्देश्य महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण था जिससे भारत के इतिहास में देशवासियों में जागरूकता का एक नया पृष्ठ जुड़ गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश शुक्ला ने कहा कि 30 सितंबर से प्रदेश में उक्त समस्याओं को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा।
Watch | Share | Subscribe
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…