लोकतंत्र-मंत्र

कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी पर कार्यवाही से जनता में आक्रोश…

इमानदार कार्यशैली के लिये मुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय विधायक ने सीईओ को ईमानदारी व जनता के हित मै कार्य करना तथा भ्रष्ट्राचार पर रोक लगाने पर दी थी बधाई।

देवरीकला – संवाददाता संतोष विश्कर्मा 

प्रशासनिक स्तर पर एंसे कम ही मामले देखने को मिलते है जिसमें किसी अधिकरी पर कोई दण्डात्मक कार्यवाही हो और उस क्षेत्र की जनता इस पर खुश होने की बजाय अधिकारी के प्रति सुहानूभूति एवं सरकार के प्रति रोष व्यक्त करें लेकिन कुछ अधिकारी अपनी कार्यशैली एवं क्षेत्र के विकास में अपने योगदान से क्षेत्रीय जनमानस में कुछ एंसा ही आदर्श स्थापित करतें है। ताजा मामला सागर जिले के देवरी तहसील के केसली जनपद पंचायत मैं सीईओ पूजा जैन पर निलंबन की कार्यवाही के बाद क्षेत्र की जनता द्धारा किये जा रहे लगातार विरोध का है गौरतलब है कि जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अध्किारी के रूप में पूजा जैन ने 56 पंचायतों में योजनाओं को कागजी खाके में समेटने के अतिरिक्त धरातल पर भी फलीभूत किया । केसली की सीईओ पूजा जैन जनपद के अंतर्गत आने वाली आदिवासी बाहुल्य पंचायतों में करीब 400 एकड़ बंजर भूमि को उपजाऊ बनवा कर वहां के बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जो सफल साबित हुआ जिसके माध्यम से वहां के बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सका एवं उनका जीवन यापन खुशमय चल रहा है जिसको लेकर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक द्वारा सीईओ पूजा जैन को बधाई प्रेषित की गई थी

वही भोपाल स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मान तौर पर सीईओ पूजा जैन के जैसा कार्य करने के मध्य प्रदेश के सभी सीईओ को निर्देश दिए गए थे एवं केसली जनपद पंचायत के अंतर्गत किए गए कार्यों व केसली क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासियों को दिए गए लाभ की बात कह कर सी ई ओ पूजा जैन की सराहना की गई थी वही कोरोना काल में वैक्सीनेशन में भी जिले में केसली जनपद में सर्वप्रथम सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन कराया था जिस में सीईओ पूजा जैन का विशेष प्रयास रहा था वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले में सबसे ज्यादा आवास केसली में स्वीकृत कराकर ग्रामीण लोगों को लाभ देखा शासन की योजना से जोड़ा गया वही जनपद पंचायत भवन की की दुर्दशा को सुधार कर व्यवस्थित सुधार करा कर स्वच्छ सुंदर आफिस भवन का सुधार कराया गया वही आयुष्मान कार्ड मैं भी केसली का कार्य आगे रहा आवास प्लस सर्वे का काम के असली में सबसे पहले हुआ चउंल पूर्णता की रिपोर्ट में अच्छा कार्य है ओडीएफ प्लस बेसलाइन सर्वे की प्रगति मैं भी केसली जनपद का कार्य अच्छा रहा एसडब्ल्यूएम के घटकों की भौतिक प्रगति की स्थिति में भी केसली ठीक स्थिति में रहा वही एल डब्ल्यू एम के घटकों की भौतिक प्रगति की स्थिति भी ठीक रही ऐसे के असली जनपद पंचायत के अंतर्गत कई विकास कार्य भी सीईओ पूजा जैन के द्वारा कराए गए केसली जनपद के मरा माधव सागोनी जनकपुर जैसे कई ग्राम है जहां पर आदिवासी भाइयों को बंजर भूमि से रोजगार दिलाया ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया गया जिससे ग्रामीणों में सीईओ के प्रति भरोसा कायम हुआ और लोगों की समस्या का निराकरण किया गया कोरोना काल में सीओ द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था जिसके माध्यम से कोरोना का हाल में लोगों की समस्या का निराकरण भी मौके पर किए गए थे ऐसे कई विकास कार्यों के माध्यम से केसली सीईओ पूजा जैन केसली जनपद पंचायत की 56 पंचायतों के ग्रामीणों की पसंदीदा अधिकारी भी बन चुकी थी।

जनता का कहना है कि सीईओ की कार्यशैली और लोकप्रियता क्षेत्र के कुछ राजनीतिक लोगों को खटकने लगी थी जिससे नाराज कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा साजिश कर नेतागिरी से बिना कारण के सीईओ को निलंबित कराने के लिए नेताओं मंत्रियों का सहारा लिया और निलंबित करा दिया गया केसली के जनपद की 56 पंचायतों के विकास कार्य को रोक लगाने के लिए एवं जनता के विरोध में आदिवासी विरोधी नीति अपनाकर एक इमानदार अधिकारी को निलंबित करके अच्छे कार्य करने पर भी बलि चढ़ा दिया गया क्या भाजपा सरकार में अच्छा कार्य करना एवं इमानदारी से अधिकारी का रहना गलत था या ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने वाली महिला अधिकारी इन दलालों को एवं भ्रष्टाचारियों को दीवार बनकर खड़ी थी जिससे नाराज लोगों ने एक अच्छे महिला अधिकारी को विकास करने से रोकने के लिए साजिश के तहत राजनीति करके केसली से हटाने के प्रयास में पूरी दम लगा दी जिसमें सफल हो गए वह ईमानदार एवं गरीबों तथा आदिवासी भाइयों की हमेशा मदद करने वाली अधिकारी का मनोबल गिरा दिया क्या भाजपा सरकार में दलालों एवं भ्रष्टाचारी अधिकारियों की ही पूछ है ईमानदार होना क्या भाजपा सरकार में गलत है तब तो एक ईमानदार अधिकारी पर बिना कारण के ही झूठे कारण बनाकर निलंबित किया गया जबकि देवरी एवं जिले में ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी हैं जो खुले तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं एवं बदनाम है उन पर कार्यवाही नहीं की जाती क्योंकि उन सभी के ऊपर किसी नेता या मंत्री का संरक्षण जो होता है ईमानदार अधिकारी तो अपनी कार्यप्रणाली एवं अपनी इमानदारी पर ही निर्भर होकर काम करता है ।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

सलमान को धमकी क्या लारेंस की गैंग ने दी

लगता है गैगस्टर लारेंस विश्नोई और बालीवुड अभिनेता सलमान खान के बीच तकरार खत्म होने…

2 hours ago

बीना विधायक सप्रे के घर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को खदेड़ा

सागर पिछले एक सप्ताह से बीना विधायक निर्मला सप्रे की राजनैतिक स्थिति को लेकर असमंजस…

22 hours ago

महाराष्ट्र में अखिलेश को कितनी सीट मिलेंगी

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बटवारे को लेकर जो तकरार चल रही है…

1 day ago

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया निलंबित

संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आवाज में राशि मांगने के…

3 days ago

सड़क दुर्घटना में पुलिस अधिकारी की मौत

छतरपुर - मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक सड़क हादसे में एसपी कार्यालय में पदस्थ…

4 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”पांच मामलो में ” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों…

4 days ago