बीते दो महीनो से भारत और अमेरिका के तल्ख हो रहे रिश्तो के बीच जर्मनी के एक अखबार ने यह सनसनीखेज दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात नहीं कर रहे हैं। अखबार ने दावा किया है कि टैरिफ को लेकर ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को चार कॉल किए थे लेकिन मोदी ने उनसे एक बार भी बात नहीं की। कहा जा रहा है कि इससे दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया। जर्मनी के अखबार फ्रैंकफर्टर अल्गेमाइन यानी एफएजेड ने यह दावा किया है। अखबार ने कहा है कि ट्रंप भारत को नहीं दबा पाए। जर्मन अखबार के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से मनमाने तरीके से टैरिफ लगानेए व्यापार संधि के लिए दबाव बनाने और भारत को ष्डेड इकोनॉमी कहने से मोदी नाराज हैं। अखबार में यह भी दावा किया गया है कि भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए होने वाली बातचीत रद्द की है और भारत ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को व्यापार वार्ता के लिए नई दिल्ली आने से रोक दिया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर कुल पचास फीसदी टैरिफ लगाया है जिसमें से पच्चीस फीसदी टैरिफ जुर्माने के तौर पर लगाया गया है जो सत्ताईस अगस्त यानी बुधवार से लागू होगा। ट्रंप ने कहा था कि भारत के रूसी तेल खरीदने की वजह से पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ जंग जारी रखने में मदद मिल रही है। बहरहाल जर्मन अखबार में जानकारों के हवाले से लिखा है आमतौर पर ट्रंप का तरीका यह है कि पहले वे किसी देश पर व्यापार घाटे को लेकर हमला बोलते हैं फिर ऊंचे टैरिफ की धमकी देते हैं। इसके बाद डर कर बातचीत शुरू होती है और आखिरकार वह ऊंचा टैरिफ लगाकर फिर कुछ छूट देकर खुद को विजेता बताने की कोशिश करते हैं। लेकिन भारत और प्रधानमंत्री मोदी पर उनकी यह तकनीक अब तक कारगर साबित नहीं हो सकी है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।
बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग…
एक जमाने में प्रतिकार का प्रमुख नारा था-'जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा'. वक्त…
बिहार में भाजपा की राजनीति के चेहरे 45 वर्षीय नितिन नबीन मंगलवार को भाजपा के…
चांदी पहली बार 3 लाख के पार, 15 हजार बढ़ी बीते दो साल में सोने…
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक बार फिर विवादों में हैं गौतलब है की कुम्भ मेले में…
मुद्दा स्थानीय निकाय के चुनाव नहीं बल्कि चुनाव में हुई हार और जीत का है.…