सीएम राइज स्कूल के संबंध में विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात
एमएलबी स्कूल का अस्तित्व यथावत बना रहेगा सीएम राइज स्कूल का अन्यत्र स्थान पर होगा निर्माण-मुख्यमंत्री
विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या (एमएलबी) स्कूल को शासन द्वारा चिन्हित सीएम राइज स्कूल के रूप में उन्नयन के विषय पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर एमएलबी स्कूल को यथावत उच्चतर कन्या विद्यालय के रूप में ही संचालित करने की मांग की। साथ ही सीएम राइज स्कूल जो कि सागर वासियों के लिए मुख्यमंत्री की अभूतपूर्व सौगात है, शहर में अन्यत्र नवीन स्थान पर निर्माण कराने की मांग भी रखी,जिससे सागर में एक और शिक्षा का एक नया केंद्र स्थापित होगा ।साथ ही कन्या शिक्षा की दिशा में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय के माध्यम से और भी अच्छा कार्य कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दूरभाष पर चर्चा कर एमएलबी स्कूल को यथावत रखने की बात कही थी, जिस पर उन्होंने यथावत रखने का आश्वासन दिया था। उन्होंने इस बात का भी स्मरण कर विधायक जैन से इसका जिक्र किया और विधायक जैन के पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को सीएम राइज से मुक्त करने के और सीएम राइज स्कूल को शहर में उपलब्ध नवीन स्थान पर निर्माण कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ कर दी जाए। विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को उनके इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया।
जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता – कलेक्टर आर्य
सागर जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है किसान भाई धैर्य संयम एवं शांति के साथ खाद को प्राप्त करें। उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक आर्य आज खाद् वितरण केंद्रों का निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, जिला वितरण अधिकारी श्रीमती राखी रघुवंशी, नायब तहसीलदार श्री प्रतीक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज मकरोनिया स्थित खाद वितरण केंद्र एवं नई गल्ला मंडी स्थित खाद् वितरण केंद्र का निरीक्षण किया एवं किसान भाइयों से चर्चा की। कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त किसान भाइयों से अपील की। कि वह पूरे धैर्य संयम एवं शांति के साथ-साथ खाद् को प्राप्त करें। जिले में किसी भी प्रकार की खाद की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक खाद का वितरण किया जा चुका है और अभी लगातार शासन के द्वारा खाद् प्राप्त हो रही है और जैसे ही खाद प्राप्त होती है तत्काल उसका वितरण वितरण केंद्रों से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आर्य ने यूरिया डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता बताई।
उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश जिसमें प्रमुख रुप से सरवर डाउन रहता है जिसके कारण किसान भाइयों को कुछ समस्या आती है ऐसे किसान भाई संयम रखें उनको भी खाद् मिलेगा और जो किसान भाई को खाद प्राप्त नहीं होता है उनको टोकन अगली दिनांक का प्रदान किया जा रहा है वह उस दिनांक पर आकर आसानी से खाद प्राप्त कर सकते हैं।
समाचार शाखा ,सागर ,मध्यप्रदेश .
मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…