देवरी कला-मेडिकल एसोसिएशन एवं निजी चिकित्सक संघ देवरी द्वारा एक ज्ञापनअनुविभागीय अधिकारी देवरी के नाम सोपा गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि डॉक्टर सौमित्र गोस्वामी की क्लीनिक बिना किसी वैधानिक अधिकार के सील बंद की गई है एवं ज्ञापन में बताया गया है कि 9 अगस्त को अरुणा पति ओमप्रकाश तिवारी ग्राम कांजेरा की बस स्टैंड स्थित डॉक्टर सौमित्र गोस्वामी की क्लिनिक पर कार्डियक अटैक से मौत के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया था कि इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है इसके बाद पुलिस ने सागर में डॉक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जिसकी रिपोर्ट में कार्डियक अटैक से ही मौत होना बताया गया है इसके बाद पुलिस द्वारा डॉक्टर गोस्वामी की डिस्पेंसरी को खोलकर कुछ दबा के सैंपल लेकर उसे पुनः शील कर दिया गया है इसके विरोध में मेडिकल एसोसिएशन और निजी चिकित्सक संघ द्वारा मांग की गई है कि पुलिस द्वारा बिना किसी संवैधानिक रूप से डॉक्टर की क्लीनिक को सील किया गया है जो विधि विपरीत है ।
इंडियन मेडिकल काउंसलिंग रेगुलेशन 2002 में वर्णित प्रावधान के अनुसार चिकित्सालय की जांच राज्य मेडिकल काउंसलिंग के द्वारा ही की जा सकती है लेकिन देवरी पुलिस द्वारा की गई नियम विरुद्ध कार्यवाही से समस्त मेडिकल एसोसिएशन एवं निजी प्रैक्टिशनर डॉ संघ आहत है और समस्त चिकित्सकों का मनोबल प्रभावित हो रहा है एव संघ द्वारा मांग की जा रही है उनके क्लीनिक को सोमवार को शाम 5:00 बजे तक नहीं खोला गया तो वह समस्त मेडिकल और निजी चिकित्सक अपने-अपने प्रतिष्ठान अनिश्चितकालीन बंद रखेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अंकित मिश्रा,एवं मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित तिवारी,डॉ राहुल बरोलिया,डॉक्टर नीरज साहू, डॉक्टर सौमित्र गोस्वामी,पारस बृजपुरीया,राजेश प्यासी, वीरेंद्र उदेनिया,मोनू भारके सहित समस्त निजी क्लीनिक संचालक एवं मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।