राजनीतिनामा

मध्यप्रदेश राजनीतिनामा – भाजपा की कार्यशाला कांग्रेस का प्रशिक्षण

  प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने नेताओं में कसावट लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं भाजपा प्रदेश कार्यालय में जहां भाजपा नेताओं को एसआईआर के संबंध में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ वहीं कांग्रेस पार्टी पचमढ़ी की वादियों में लगातार तीसरे दिन जिला अध्यक्षों को वैचारिक ही नहीं शारीरिक रूप से भी प्रशिक्षित कर रही है।दरअसल प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस अभी से मिशन 2028 के लिए तैयारी में जुट गए हैं इसके लिए दोनों ही दल अपने-अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं भाजपा में लगातार प्रशिक्षण की पद्धति से संगठन और पार्टी को मजबूत करने की प्रक्रिया रही है निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पार्षद से लेकर विधायक सांसद और मंत्रियों के समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होती रहे हैं इसके अलावा तात्कालिक मुद्दों पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जाता रहा है मसलन मंगलवार से पूरे प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हुई तो भाजपा प्रदेश कार्यालय में एस आई आर को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्य कार्यशाला आयोजित की गई पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था के सुदृढ़ संचालन के लिए जागरूक और जिम्मेदार मतदाता को आवश्यक चताया उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्वाचन आयोग और प्रशासन के साथ समन्वय पूर्वक काम करना है इसके लिए मंडल स्तर पर इकाई गठित करें और एस आई आर से संबंधित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा अभी से बूथ समिति की बैठक कर कर इस काम में जुट जाए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल नेचुनाव चिन्ह कारीगर शाला को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है इस कार्य में संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता सक्रियता और समन्वय के साथ जुटना होगा। पार्टी नेताओं में स्पष्ट तौर पर कहा एस आई आर की प्रक्रिया को गंभीरता से लेना है भविष्य में होने वाले चुनाव और पूरी राजनीति को प्रभावित करने वाला यह विषय हे दिन भर चली कार्यशाला में एक एक बात को बिंदु बार समझाया गया और जरूरी दस्तावेज भी दिए गए। वहीं दूसरी ओर पचमढ़ी की वादियों में कांग्रेस पिछले तीन दिनों से अपने जिला अध्यक्षों को वैचारिक ही नहीं शारीरिक रूप से भी प्रशिक्षण दे रही है पार्टी के
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 8 और 9 नवंबर को राहुल गांधी के पचमढ़ी आने की खबर की भी पुष्टि कर दी है 2 नवंबर को प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कांग्रेस पार्टी ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज और सीडब्ल्यूसी मेंबर सचिन राव ने किया था पहले दिन ही उन्होंने प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य स्पष्ट कर दिया था उन्होंने बताया कांग्रेस क्या है कांग्रेस की विचारधारा पार्टी और विचारधारा में क्या अंतर है एक कार्यकर्ता होना राजनीति क्या है जनता क्या है इन सारे विषयों पर उन्होंने विस्तृत जानकारी दी इस दौरान उन्होंने गांधी के कपड़े दान करने वाली घटना सुनाई और गांधी ने नमक आंदोलन को स्वतंत्रता के आंदोलन से कैसे जोड़ा इसकी पूरी कहानी सुनाई।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी का गुलाम नहीं होता तनख्वाह या सर्टिफिकेट वाला नहीं होता वह विचारधारा से जुड़ा होता है जिला अध्यक्षों को सीधे कार्यकर्ताओं से जुड़ना चाहिए प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी और उत्तराखंड से विधायक निजामुद्दीन काजी ने धर्मनिरपेक्षता और भारतीय राजनीति में मुसलमानों की भूमिका पर विस्तार से समझाया उन्होंने कहा कि भाजपा यह दिखाना चाहती है कि भाजपा की सरकार है तो मुस्लिम डरा हुआ है निजामुद्दीन ने बाबा रामदेव का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस करती बहुत है लेकिन उसकी बता नहीं पाती भुना नहीं पाती बाबा रामदेव की मदद कांग्रेस की सरकार के समय कमलनाथ गुलाम नबी आजादऔर एनडी तिवारी जैसे लोगों ने की लेकिन अब हमें ऐसे लोगों की मदद करना है जो मरते दम तक हमारे साथ रहे।
प्रशिक्षण के तीसरे दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव और अहमदाबाद सिटी जिला अध्यक्ष सोनल पटेल ने अपने संबोधन में समाज में महिलाओं की भूमिका योगदान पहचान और समकालीन चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और विधायकों ने क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा किया इस दौर का मुख्य उद्देश्य था आदिवासी एवं ग्रामीण अंचलों में रह रहे लोगों की वास्तविक समस्याओं को नजदीकी से समझना शासन की योजनाओं का वास्तविक क्रियान्वयन जानना तथा ग्रामीण विकास की गति का आकलन करना कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि कांग्रेस का यह संपर्क एवं संवाद अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसकी वास्तविक स्थिति जानने और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पचमढ़ी से प्रशिक्षण शिविर में पार्टी जिला अध्यक्षों को वैचारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण भी दे रही है सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक योग प्राणायाम भी कराया जा रहा है। कुल मिलाकर प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर अपने नेताओं को प्रशिक्षित करने में जुटे हैं।

देवदत्त  दुबे  

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बीएमसी बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार – 16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग…

9 hours ago

जो तुमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा

एक जमाने में प्रतिकार का प्रमुख नारा था-'जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा'. वक्त…

2 days ago

भाजपा और पीएम मोदी के नवीन बॉस

बिहार में भाजपा की राजनीति के चेहरे 45 वर्षीय नितिन नबीन मंगलवार को भाजपा के…

5 days ago

चाँदी पहुंची तीन लाख के पार आगे क्या होगा !

चांदी पहली बार 3 लाख के पार, 15 हजार बढ़ी बीते दो साल में सोने…

6 days ago

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य और पुलिस विवाद

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक बार फिर विवादों में हैं गौतलब है की कुम्भ मेले में…

6 days ago

हार बांटते चलो ! बस हार बांटते चलो!!

मुद्दा स्थानीय निकाय के चुनाव नहीं बल्कि चुनाव में हुई हार और जीत का है.…

6 days ago