सागर: स्व. विटठलभाई द्वारा रचित गीत झूठ बोले कौआ काटे, काले कौअे से डरियो जब गायक सांईराम अययर ने गायक एवं गायिका दोनों आवाजों में एक साथ गाया तो श्रोता झूमकर नाचने लगे। अवसर था पद्माकर सभागर मोतीनगर सागर में रविवार षाम आयोजित संगीत संध्या एवं सम्मान समारोह का। स्व विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिश्ठान इंदौर एवं सागर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस गरिमामय समारोह में सांईराम अययर, गायिका ईषिता विष्वकर्मा, गायक अनिल श्रीवास्तव, व इकबाल खान ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को रोमांचित कर दिया. भुलाए नहीं भूलती भैया की याद के नाम से यह कार्यक्रम शाम 7 बजे दीप प्रज्ज्वलन से आरंभ हुआ और रात 12 बजे तक श्रोताओं को आनंद में डुबाए रखा। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया।कार्यकम के मुख्य अतिथि खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वास्तव में विट्ठलभाई उनके गुरू थे उनसे जुड़ी अनेक स्मृतियां हैं जो यहां चर्चा कि जा सकती हैं पर समय कम है। विषेश अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक पं. गोपाल भार्गव ने कहा कि 1985 में विट्ठलभाई सुरखी से और में रहली से विधायक बना था। इस दौरान हमारे संवंध मेलजोल से प्रगाढ़ता में बदलते चले गये। वे अद्बुध प्रतिभा के धनी थे।कार्यक्रम में न्यायाधीष अभय गोहिल, न्यायाधीष पी.सी. गुप्ता, न्यायाधीष अनिल सुहाने, विधायक षैलेन्द्र जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल, डॉ. अंकलेष्वर दुबे अन्नी, सुनील भाई पटेल, सुरेन्द्र सुहाने, अभिशेक गौर सहित प्रतिश्ठान के पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली हस्तियों का स्मृति चिन्ह एवं षाल भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में स्व. विट्ठल भाई पटेल की धर्मपत्नि श्रीमती कमलाबेन पटेल एवं विदिषा के समाजसेवी हदय मोहन जैन का अतिथियों ने मंच से नीचे उतरकर सम्मान किया।इसके अलावा एड. चतुर्भुज सिंह राजपूत, योगाचार्य विश्णु आर्य, समाजसेवी षुकदेव प्रसाद तिवारी, साहित्यकार उमाकांत मिश्र, वरिश्ठ फोटोग्राफर गोविंद सरवैया, वरिश्ठ पत्रकार राजेष सिरौठिया, देवदत्त दुबे, रामजी श्रीवास्तव, बुंदेलखण्ड निर्माण मोर्चा के एड. भानू सहाय, वेटलिफ्टर आयुशी अग्रवाल, कलाकार राजेन्द्र राजू पाण्डेय एवं रविन्द्र सिंह गौर कुन्नू कक्का का सम्मान किया गया। पत्रकार दीपक तिवारी, ज्योतिशाचार्य डॉ. अरविंद द्विवेदी एवं क्रिकेटर क्रांति गौड़ समारोह मे उपस्थित नही हो सके उनका सम्मान घर तक पहुंचाने की घोशणा की गई।कार्यक्रम में स्व. विट्ठल भाई पटेल की पोत्री धारणा बेन पटेल द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन पूर्व मंत्री भार्गव एवं अन्य अतिथियों ने किया। पूर्व मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मेरा विट्ठल भाई से हमेशा नाता रहा है।उनके मुंबई में होने वाले अगले साल के कार्यक्रम में जाऊंगा।इस अवसर पर मनोज हेमचंद जैन ने स्व. विट्ठल भाई पटेल एवं उनके परम मित्र स्व. हेमचंद जैन का छाया चित्र सुनील भाई पटेल को भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन आषीश दबे भोपाल ने किया।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।
बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग…
एक जमाने में प्रतिकार का प्रमुख नारा था-'जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा'. वक्त…
बिहार में भाजपा की राजनीति के चेहरे 45 वर्षीय नितिन नबीन मंगलवार को भाजपा के…
चांदी पहली बार 3 लाख के पार, 15 हजार बढ़ी बीते दो साल में सोने…
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद एक बार फिर विवादों में हैं गौतलब है की कुम्भ मेले में…
मुद्दा स्थानीय निकाय के चुनाव नहीं बल्कि चुनाव में हुई हार और जीत का है.…