जानलेवा हमले की आसंका सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
देवरी थाना पुलिस जुटी जांच में देवरी नगर के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पदस्थ महिला प्रोफेसर को एक अज्ञात बोलेरो फोर व्हीलर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी हैl घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैl टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला प्रोफेसर लगभग 30 से 40 फीट दूर जाकर गिरी जिससे उनके हाथ पैर और सर में गंभीर चोटे आई हैं।। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और महिला प्रोफेसर को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। महिला को हाथ पैर और सर में गंभीर चोटे आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद महिला प्रोफेसर की गंभीर स्थिति को देखते हुए और BMC सागर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार देवरी के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर मनीषा शर्मा शाम 4:27 पर महाविद्यालय से घर के लिए निकली है ।इस दौरान रोड क्रॉस करके महिला प्रोफेसर जैसे ही रोड के किनारे पहुंची। उसके कुछ सेकेंड बाद अज्ञात तेज रफ्तार बिना नंबर की सफेद बोलेरो गाड़ी ने फिल्मी स्टाइल में महिला प्रोफेसर को टक्कर मार दी ।और घटना को अंजाम देकर बोलोरो गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया । उक्त घटना महाविद्यालय और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।साथ ही सीसीटीवी कैमरे में एक लड़की करीब 3:00 से महाविद्यालय के गेट और घटनास्थल पर रेकी करते हुए देखी गई है। वही मंडी के बाहर लगे कैमरे में घटना को अंजाम देने वाली बोलेरो गाड़ी काफी देर से खड़ी हुई कैद हुई है।प्रत्यक्ष दर्शनों के अनुसार घटना को अंजाम में देने वाली बिना नंबर की सफेद बोलोरो गाड़ी का चालक मुंह पर गमछा बांधे हुए था । घटना की जानकारी लगते ही महाविद्यालय के प्राचार्य ओ पी दुबे और स्टाफ अस्पताल पहुचा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने महिला प्रोफेसर पर जानलेवा हमले की आशंका जताई है।वही देवरी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू करते हुए पूरी घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
संवाददाता- संतोष विश्वकर्मा
जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…
देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…
शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर डीईओ ,डीपीसी,…
धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…