कर्तव्य - अधिकार

मानव अधिकार आयोग 24 मामलों में’ संज्ञान लिया

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्‍य श्री राजीव कुमार टंडन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्‍टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’24 मामलों में’ संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

 

73 वर्षीय महिला खदान में पाई गई मृत्‍यु

            भोपाल जिले के बिलखिरिया थाना अंतर्गत एक 73 वर्षीय महिला खदान में मृत्‍यु पाई गई। जानकारी के अनुसार महिला सुबह शौच के लिये बाहर गई थी, अधिक समय होने के बाद जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्‍नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 

सड़क पर किया किया कब्‍जा

            भोपाल शहर के नेहरू नगर क्षेत्र की आवाजाही करने वाली मुख्‍य सड़क पर बड़े-बड़े वाहनों द्वारा कब्‍जा होने का मामला सामने आया है। इस कारण 50 फीट की सड़क अब सिर्फ 30 फीट तक ही बची हुई है। जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍त्‍, नगर निगम, भोपाल एवं अपर पुलिस आयुक्त (यातायात), भोपाल से मामले की जांच कराकर यातायात हेतु बने मार्ग को अवरोधित किये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 

वार्ड 19 में जगह-जगह कचरें के ढेर से रहवासी परेशान

            भोपाल शहर के वार्ड 19 में जगह-जगह कचरें के ढेर से वहां रहने वाले रहवासियों को बदबू और गंदगी से परेशान होना  पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍त नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

पब्लिक टॉयलेट बना तबेला

            भोपाल शहर के अरेरा हिल्‍स जेल पहाड़ी से जहांगीराबाद झदा कब्रिस्‍तान के पास बने पब्लिक टॉयलेट में गाय-भैंस बांधने का मामला  सामने आया है। पब्लिक टॉयलेट अब तबेला बन गया है। जानकारी के अनुसार नगर निगम के रिकार्ड में पब्लिक टॉयलेट ही है और स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में हर साल इसे वेल मेंनटेन बताया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍त नगर निगमभोपाल से मामले की जांच कराकर जन उपयोगी सुविधा की उचित व्‍यवस्‍था के सम्‍बन्‍ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 

सीवेज की गंदगी के कारण लोग परेशान, मोहल्‍लों में फैल रही बदबू

            भोपाल शहर के उपनगर के वार्ड 82 स्थित विनीतकुंज कॉलोनी में सीवेज की गंदगी से वहां रहने वाले लोगों को बदबू और दूषित पानी के कारण कई तरह की परेशानी का सामना  करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍त नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।

 

कॉलेज में 120 विद्यार्थियों ने लिया एडमिशन, लेकिन कॉलेज का भवन ही नहीं बना

            भोपाल जिले के बैरागढ़ स्थित फंदा कला में कॉलेज भवन नहीं होने से विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्‍ध तीन कमरों वाले छोटे से जर्जर भवन में पढ़ना पड़ रहा है। जर्जर भवन में कॉलेज संचालित किया जा रहा है, इस कारण शिक्षकों का बैठना भी मुश्किल है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍त उच्‍च शिक्षा (म०प्र०) भोपाल से मामले की जांच कराकर महाविद्यालय के लिये उपयुक्‍त अधोसंरचना की व्‍यवस्‍था साथ ही साइंस एवं कम्‍प्‍यूटर संकाय के छात्रों के लिये आवश्‍यक प्रयोगशालाएंसभी के लिये लाइब्रेरी आदि की मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था के सम्‍बन्‍ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

  

अनफिट और बिना मीटर के चल रहे ऑटो

            राजधानी भोपाल में संचालित ऑटो के अनफिट और बिना मीटर के चलने का मामला सामने आया है। ऑटो की फिटनेस जांचने का जिम्‍मा आरटीओ के पास है और इनमें लगे मीटर को नापतौल विभाग देखता है। लेकिन इसके बावजूद शहर की सड़क पर चलने वाले रिक्‍शा की ना तो फिटनेस की जांच हो रही है और ना ही इनमें लगे मीटर की। इस कारण ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया लिया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नियन्‍त्रक नापतौल विभाग (म०प्र०) भोपाल तथा जिला परिवहन अधिकारीभोपाल से मामले की जांच कराकर जन सुविधा एवं सुरक्षित यातायात व्‍यवस्‍था के सम्‍बन्‍ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 

सड़क ने ली नाले की शक्‍लघरों में भर रहा सीवेज का दूषित पानी

            भोपाल शहर के वार्ड क्रंमाक 71 अशोका गार्डन थाने के पीछे फ्रेंडस कॉलोनीसुंदर नगरस्‍वदेश नगर, सेमरागोविन्‍दपुरा की सड़कों पर बारिश के दिनों में नालियों का पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। इस कारण नालियों का दूषित पानी कॉलोनिवासियों के घरों में भर रहा है। जिससे लोगों को गंदगी और बदबू से परेशान होना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍त नगर निगम भोपाल से मामले की जांच की कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 

सैर पर निकले बुजुर्ग का शव बड़े तालाब में मिला

            भोपाल जिले के कोहेफिजा थाना अंतर्गत खानूगांव क्षेत्र में बड़े तालाब में एक बुजुर्ग के शव मिलने की घटना सामने आई है। बुजुर्ग के बेटे का कहना है कि उनके पिता सुबह टहलने निकले थे, इसके बाद काफी समय होने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटे तो पुलिस थाने में जाकर पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पुलिस को बड़े तालाब पर बुजुर्ग का शव बरामद मिला, मृतक की पहचान युवक ने अपने पिता के रूप में की। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर भोपाल से मामले की जांच कराकर मृतक की मृत्‍यु पानी में डूबने के कारण दुर्घटना होने की स्थिति में शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी की टीबी से हुई मृत्‍यु

            भोपाल सेंट्रल जेल में एक दुष्कर्म के मामले में विचाराधीन बंदी की टीबी के कारण मृत्यु होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार विदिशा जेल में बंद विचाराधीन बंदी टीबी से पीड़ित था, उसे भोपाल सेंट्रल जेल लाये थे, और ईलाज के दौरान उसकी मृत्‍यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जेल अधीक्षकसेंट्रल जेलभोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली से वंचित ग्रामीण

भोपाल जिले के कोलार क्षेत्र में नगर निगम की सीमा से लगे हुआ खेड़ा गांव में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने का मामला सामने आया है। गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण दिन और रात में ग्रामीणों को बिना बिजली के देना पड़ रहा है जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल से मामले की जांच कराकर प्रभावित क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की उपलब्धता को सुनिश्चित कराकर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

 

सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक शौचालय तक नहीं

भोपाल जिले के विकासखंड फंदा के अंतर्गत भोजपुर रोड स्थित एक शासकीय हाई स्कूल बंगरसिया में पढ़ने वाले 350 छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।  स्कूल में बने शौचालय में ना तो दरवाजा है और नहीं पानी की व्यवस्था है। स्‍कूल में बच्‍चों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है, इस कारण बच्‍चों को पीने का पानी तक नसीब नही हो पा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्कूल शिक्षा केंद्र(मध्यप्रदेश) संचालनालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर विद्यालय में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराकर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

 

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की हुई मृत्यु

भोपाल जिले के बैरसिया क्षेत्र के बिलों के पास पट्टी गांव में खेत से वापस लौट रही एक महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेशमानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर भोपाल से मामले की जांच कराकर मृतका के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

  

सलाइन चढ़ाने के बाद लगी ठंडएक की हुई मृत्‍यु

            इंदौर जिले के महू में शासकीय मध्य भारत अस्पताल में 16 मरीजों को आईवी सेट के नयें लाट से सलाइन चढ़ाई गई, इसके बाद छह से ज्‍यादा मरीजों को ठंड लगने की शिकायत सामने आई। वहीं एक मरीज की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओइंदौर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा हे।

 

जंजीर से बंधे मिले युवक-युवती के अधजले शव

            छतरपुर जिले के लवकुशनगर में प्रेमसागर तालाब के किनारे पहाड़ी पर युवक-युवती के अधजले शव मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक-युवती के शव जंजीर से ताला लगाकर पेड़ से बंधे हुये थे, जिससे ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

नशे में धुत पुलिस आरक्षक ने युवकों से की मारपीट

            जबलपुर जिले के मदन थानाक्षेत्र के गोरखपुर के पास एक पुलिस आरक्षक द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक शराब पी रहे थे, सूचना मिलने पर डॉयल-100 वहां आई और उसमें मौजूद एक पुलिस आरक्षक ने दोनों युवकों से गाली-गलौच करते हुये मारपीट करना शुरू कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षकजबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 

कुएं में गिरने से युवक की हुई मृत्यु

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के टामकी गांव में खेत पर बने एक कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार खेत में काम करते समय व्यक्ति अचानक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई । मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर शिवपुरी से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

 

बरसाती नाले में डूबने से 9 साल के बालक की हुई मृत्यु

मुरैना जिले के कैलारस खेरली व जापथाप के बीच बह रहे बरसाती नाले में डूबने से एक नौ साल के बालक की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मुरैना से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की हुई मृत्यु

सागर जिले के भांड के बाहर रोल गांव के पास गैसों नदी के पुल पर नहाने गए एक युवक की डूबने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर सागर से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की हुई मृत्यु

सीधी जिले के पेट्रोला चौकी क्षेत्र के बड़े गांव में एक खेत में बने तालाब में डूबने से तीन मासूम बालिकाओं की मृत्यु होने की घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार 39 वाली का ए तालाब खेत में बने तालाब में नहाने के लिए गई थी जहां डूबने से तीनों की मृत्यु हो गई मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर सीधी से मामले की जांच कराकर तीनों मृतकों के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

दो बच्चों की नदी में एवं एक बच्चे की गड्ढे में डूबने से हुई मृत्यु

 अनूपपुर जिले के जेट हरी और भालू मारा क्षेत्र में तीन बच्चों की डूबकर मृत्यु होने की घटना सामने आई है। इनमें दो की नदी में एवं एक की बरसाती गड्ढे में डूबने से मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर अनूपपुर से मामले की जांच कराकर मृतकों के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

सर्पदंश से दो लोगों की हुई मृत्यु

डिंडोरी जिले में दो अलग अलग क्षेत्र में सर्पदंश के कारण दो लोगों की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। पहली घटना महंत वाणी थाना क्षेत्र के कोशडीहा गांव की है, जहां एक 11 वर्षीय बालक की जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई।  वही दूसरी घटना नरसिंहपुर के नीमच गांव की है जहां अपने  घर में सो रही एक 19 वर्षीय युवती की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर डिंडोरी से मामले की जांच कराकर मृतकों के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

सांप के काटने से आठ वर्षीय मासूम सहित  30 साल के युवक की हुई मृत्यु

 शिवपुरी जिले के दो अलग क्षेत्र में सांप के काटने से दो लोगों की मृत्यु होने के सामने आई है। पहली घटना पोहरी थाना क्षेत्र के भटनवार गांव की है, जहां एक आठ वर्षीय मासूम बच्‍ची की सांप के काटने से मृत्‍यु हो गई। वही दूसरी बम्‍हारी थानाक्षेत्र के किशनपुरी बम्‍हारी गांव की है जहां एक 30 साल के युवक की सांप के काटने से मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर शिवपुरी से मामले की जांच कराकर दोनों मृतकों के उत्‍तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने पर चंदा जुटाकर उपचार के लिए ले गए परिजन

शिवपुरी जिले के आदिवासी अंचल करहल में घायलों को उपचार के लिये जाने के लिये एंबुलेंस नहीं मिलने का मामला सामने आया है। दुर्घटना में घायल हुए मरीज को उपचार के लिए जब एंबुलेंस नहीं मिली तो समाज के अन्य लोगों द्वारा चंदा करके उसे निजी खर्चे पर उपचार के लिए शिवपुरी लेकर गए। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में सीएमएचओ एवं कलेक्टर श्योपुर से मामले की जांच कराकर सांसद निधि से उपलब्ध एंबुलेंस की उपयोगिता कराकर अस्पताल में सुनिश्चित कराई जाने हेतु ड्राइवर की उपलब्धता के संबंध में किसी कार्य के प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बागेश्वर धाम की हिन्दू एकता पदयात्रा आज से प्रारम्भ

जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…

5 hours ago

ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का आयोजन

देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…

23 hours ago

कमलनाथ की हार और कुमार विश्वास का तंज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…

1 day ago

सागर – ई-चालान का भुगतान न करने वाले 997 वाहन चालकों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…

2 days ago

कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई

शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर   डीईओ ,डीपीसी,…

2 days ago

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और….!

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…

3 days ago