प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शाहपुर जाकर मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की
मृतक बच्चों के परिजनों को ग्यारह ग्यारह लाख की आर्थिक सहायता दी जाना चाहिए-पटवारी
सागर /7 अगस्त। सागर जिले के शाहपुर में प्रशासन की लापरवाही दीवार गिरने से हुई दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों से मिलने एवं संवेदना व्यक्त करने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 7अगस्त को सागर जिले के शाहपुर गए ।उनके साथ जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शहर राजकुमार पचौरी,ग्रामीण जिलाध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार एवं अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे। श्री पटवारी ने इस घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मृतक बच्चों के परिजनों को ग्यारह ग्यारह लाख की आर्थिक सहायता दी जाना चाहिए।पटवारी ने कहा कि खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताने बाले 73000 वोटो से जीतने बाले बीस बर्ष तक प्रदेश में मंत्री रहने बाले मध्यप्रदेश विधानसभा के वरिष्ठ विधायक पं गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में उचित स्वास्थ्य सुबिधाये न होना बड़े प्रश्न चिन्ह खड़ा करता हैँ कि या तो प्रदेश सरकार में इनकी चलती नहीं हैँ या फिर यह स्वयं का खजाना भरने में व्यस्त हैँ।
उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों को गिराया जाना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओ की पुनरावृति न हो। जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी एव नगर अध्यक्ष देवेन्द्र गौर ने कहा शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य में उचित व्यवस्था एवं डाक्टर होते तो चार पांच बच्चों की जान बचाई जा सकती थी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, देवेन्द्र गौर अनिरुद्ध गौर विदिशा जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी,पूर्व विधायक नारायण प्रजापति हर्ष यादव तरवर सिंह लोधी सुनील जैन, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी राकेश राय सुरेन्द सुहाने मुकुल पुरोहित अमित दुबे राम जी भूपेन्द्र मुंहासा प्रवक्ता गण आशीष ज्योतिषी, अभिषेक गौर,संदीप सबलोक, अवधेश तोमर,कमलेश साहू,रामकुमार पचौरी रेखा चौधरी, शैलेन्द्र तोमर, राकेश राय, विजय साहू,माधवी चौधरी रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष संटू कटारे महेश जाटव युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जीतेन्द्र चौधरी, सागर साहू,आशु भाईजान खुरई,देवेंद्र गौर,भोले यादव,निर्भय सिंह,नारायण साहू,यासीन खान,अनुरुद्ध गौर, कमलेश तिवारी, सुरेश पिंजवानी, विजय लोधी, संजय ब्रजपुरिया,सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे। इस दुःखद घटना पर शाहपुर नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे नगर के सभी लोगो ने मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…
आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…
सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…
संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…
आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला उदबोधन दिया लगभग आधा घंटे…