प्रदेश

शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के बाद सीएमओ और उपयंत्री निलम्बित

मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, आईजी , कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
जिले के शाहपुर में रविवार को सुबह हुई हृदयविदारक घटना के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री भरत यादव नेशाहपुर नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ श्री धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री श्री वीर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।रविवार प्रातः हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री शैलेंद्र जैन , आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य , प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौके पर मौजूद रहे एवं आवश्यक कार्यवाही की।उल्लेखनीय है कि शाहपुर नगर परिषद के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सावन के महीने में यहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे थे। रविवार को अवकाश का दिन होने की वजह से शिवलिंग बनाने के लिए 10 से 15 साल के बच्चे भी मंदिर पहुंचे।बता दें कि, जब बच्चे सुबह  शिवलिंग बना रहे थे तभी मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार ढहकर गिर गई। यह दीवार शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर सीधी गिरी। जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने एसडीएम , तहसीलदार,  पुलिस अधिकारियों को मौके के लिए रवाना किया। घटनास्थल से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया एवं डॉक्टर को आवश्यक निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि, घटना के बाद तत्काल ही दीवार के मलबे को हटाने का कार्य शुरू हुआ तो इसके नीचे दबे बच्चों को निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 बच्चों के मृत होने की पुष्टि हुई। जबकि 02 बच्चे घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य तथा प्रभारी एसपी श्री संजीव उईके घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसके पूर्व वे घायलों से जिला अस्पताल में मिलने भी पहुंचे। उन्होंने घायलों का उचित इलाज कराने के संबंध में निर्देश दिए।खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चे शीघ्र स्वस्थ हों ऐसी कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। उन्होंने बताया कि, मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की ओर से चार-चार लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा…

1 hour ago

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

2 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

1 week ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago